New Year 2025 Thoughts: साल 2025 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीद और ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. 2024 में कई बार ऐसा समय आया होगा जब आपको या आपके चाहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा. लेकिन बुरी बातों को भूलकर नए साल में सकारात्मक सोच के साथ प्रवेश करें.


नया साल आपके और करीबियों के जीवन में शुभ साबित हो. इसके लिए अपनों को  ये अनमोल विचार भेजकर उन्हें मोटिवेट करें और जीवन में पुरानी कड़वाहटों को मिटाकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें. हम आपको बता रहे हैं साल 2025 के प्रेरक विचार (मोटिवेशनल कोट्स).


''अनुभव एक महान शिक्षक है, इसलिए गलतियों 
से डरो नहीं, उनसे सीख लो।” 


बिना साहस के आप इस दुनिया में कोई काम नहीं कर सकते हैं. 
साहस ही दिमाग की महानतम विशेषता है.


''हर साल एक बुरी आदत को जड़ से खोदकर फेंका जाए 
तो कुछ ही साल में बुरे से बुरा आदमी भी भला हो सकता है''


नए साल का मतलब ये है कि हमें अपने सपने पूरे करने के लिए
परमात्मा ने एक और साल दिया है. 


चलो इस साल अपनी तकदीर को नया मोड़ देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं


“हर काम को तीन अवस्थाओं से गुजरना होता है – 
उपहास, विरोध और स्वीकृति।”


किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए
आप सुनिश्चित हो सकते है कि आप गलत मार्ग पर चल रहे है.


भूतकाल से सीखें, वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करें.


January calendar 2025: जनवरी में मकर संक्रांति, सकट चौथ, मौनी अमावस्या कब ? जानें व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.