New Year Resolution: नया साल 2022 को खुशहाल बनाने के लिए अभी से कर लें तैयारी, बस ये बदलाव हैं जरूरी
Changes In New Year 2022: कोरोना महामारी से परेशान हो चुके लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल पर लोग नई उम्मीदें, नए सकंल्प और नई शुरुआत का इंतजार कर रहे.
![New Year Resolution: नया साल 2022 को खुशहाल बनाने के लिए अभी से कर लें तैयारी, बस ये बदलाव हैं जरूरी new year resolution do these 4 changes in life in 2022 and your life will be happy New Year Resolution: नया साल 2022 को खुशहाल बनाने के लिए अभी से कर लें तैयारी, बस ये बदलाव हैं जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/cacdcfb46590ed8191afe8c6fa124970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Changes In New Year 2022: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से परेशान हो चुके लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नए साल (New Year 2022) पर लोग नई उम्मीदें, नए सकंल्प और नई शुरुआत का इंतजार कर रहे. साल 2022 (Year 2022) को खुशहाल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. साल 2022 में जीवन में कुछ बदलाव करके खुशहाल बनाया जा सकता है. इसके साथ ही, तरक्की के नए मुकाम हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं साल 2022 में कौन से बदलाव जरूरी हैं.
घर के मुख्य द्वार पर लगाएं गणेश प्रतिमा
मान्यता के नए साल के पहले दिन घर के मन गेट पर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाई जाए, तो इससे जीवन में खुशहाली आती है. वहीं, दुकान के मुख्य द्वार पर यमकीलक यंत्र लगाना उत्तम रहेगा. इससे घर और दुकान दोनों जगह ही नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी. और जीवन में खुशहाली आएगी.
फालतू कबाड़ करें घर के बाहर
नए साल पर या एक दिन पहले ही घर या दुकान से फालतू कबाड़ या टूटी-फूटी मूर्ति, बंद घंड़ी. खराब कंप्यूटर, टूटा आईना आदि को घर से बाहर कर दें. कहते हैं घर में ऐसी चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर सेस बाहर ये सब चीजें करने के बाद घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती लगाएं
अकसर लोग दिवाली के दिन ही घर और दुकान पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति (Lakshmi-Ganesha Idol) लगाते हैं. लेकिन आप अपने नए साल की शुरुआत में भी लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लगा सकते हैं. बता दें कि लक्ष्मी गणेश की साथ वाली तस्वीर लगाने से मन खुश रहेगा. साथ ही, सभी काम में मन लगता है.
घर या दुकान में रखें पिरामिड
वास्तु में पिरामिड का विशेष महत्व है. कहते हैं कि घर या दुकान में पिरामिड रखने से सकारात्मकता आती है. साथ ही बिजनेस में भी तरक्की होती है. मान्यता है कि पिरामिड के प्रभाव से आस-पास की चीजों पर भी सकारात्मक असर होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)