New Year Upay 2022: नए साल (New Year) का इंतजार सभी लोग बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं. खासकर के कोरोना से परेशान हो चुके लोग अब नए साल पर नई उम्मीदें लगाएं बैठे हैं. पिछले दो सालों में कोरोना के चलते लोगों के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा है. ऐसे में अब हर कोई नए साल पर कोरोना से निपटने की उम्मीद लगाए हुए हैं. घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे इसके लिए नए साल पर लोग मंदिर जाते हैं. कहते हैं कि नए साल अगर शुभ काम किए जाएं, तो सालभर शुभ फल की प्राप्ति होती है.
अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल 2022 (New Year 2022) में आपको भाग्य का साथ मिले और जीवन में आप खूब तरक्की करें, तो नए साल पर इन उपायों (New Year Upay) को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन क्या करें.
नए साल पर करें ये उपाय (Do These Upay On New Year )
शंख खरीदकर लाएं
हिंदू धर्म में शंख में भी लक्ष्मी जी (Lakshmi Ji) का वास माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान शंख की उत्पत्ति हुई थी. इस दौरान 14 रत्नों की प्राप्ति हुई थी, जिनमें से एक शंख है. कालांतर से ऐसा माना जाता है कि जहां शंख होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि शंखनाद से वातावरण में व्याप्त नकारात्मक शक्ति का नाश होता है. इसलिए नए साल के पहले दिन घर में शंख जरूर खरीद कर लाएं.
गणेश जी की मूर्ति खरीदें
नए साल पर घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए गणेश जी की प्रतिमा (Ganesh Ji Statue) खरीदकर लाएं और स्थापित करें. वहीं, अगर घर में पहले से ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित है, तो उनकी पूजा-उपासना करें. ज्योतिषियों का कहना है कि नए साल पर गणेश जी की पूजा-अर्चना (Ganesh Ji Puja) करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
तुलसी का पौधा लगाएं
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) को पवित्र माना गया है. मान्यता है कि नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा और आरती (Tulsi Aarti) करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Blessings) की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए नए साल पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं. इससे घर में शुभ और मंगल का आगमन होगा. इतना ही नहीं, शाम के समय तुलसी जी की आरती करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Know Your Rashi: ये 4 राशि के जातक होते हैं मल्टीटास्कर, एक ही समय में कई कामों को करते हैं एक साथ