Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी व्रत में जानें पारण का सही तरीका और दान करने वाली चीजें
Nirjala Ekadashi 2022 Daan List: निर्जला एकादशी व्रत में दान का विशेष महत्व होता है. इससे धन लाभ के साथ ही साथ वैवाहिक जीवन में मिठास भी बनी रहेगी.
![Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी व्रत में जानें पारण का सही तरीका और दान करने वाली चीजें Nirjala Ekadashi 2022 date daan list know method of paran time muhurt Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी व्रत में जानें पारण का सही तरीका और दान करने वाली चीजें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/339b1090bc15fb0f2073f8c75ccefe29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirjala Ekadashi 2022 Vrat Paran Time, Daan List: हिंदू पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत हर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह एकादशी व्रत अत्न्य्त कठिन होता है क्योंकि इस व्रत में जल भी ग्रहण नहीं किया जाता है. इस लिए बालक, वृद्ध और रोगी को यह व्रत नहीं करना चाहिए. इस बार यह व्रत 10 जून दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. निर्जला एकादशी व्रत में दान देने का विशेष प्रावधान है. इससे न सिर्फ धन लाभ होगा बल्कि वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. निर्जला एकादशी पर किन वस्तुओं का दान करना चाहिए. आइये जानें :-
निर्जला एकादशी व्रत में इन चीजों का करें दान
- निर्जला एकादशी व्रत के समय बहुत तेज गर्मी पड़ती है. लोगों को जल की अधिक जरूरत पड़ती है. ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत में शीतलता प्रदान करने वाली चीजों का दान करना चाहिए. कहा जाता है कि इस चीजों को दान देने से सभी मनोकामना पूरी होती है.
- निर्जला एकादशी व्रत के दिन जूतों का दान करना उत्तम माना जाता है.
- इस दिन गरीब, जरूरतमंद ब्राह्मणों को अन्नदान, छाता दान, बिस्तर दान, वस्त्र दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
- निर्जला एकादशी व्रत के दिन चने और गुड़ का भी दान किया जा सकता है. इसका दान बहुत ही शुभ फलदायी होता है.
- निर्जला एकादशी व्रत में तुलसी के पेड़ के पास घी का दीपक जलाने से घर में धन, यश और वैभव बना रहता है. नौकरी और व्यवसाय में प्रगति होती है.
निर्जला एकादशी व्रत पारण मुहूर्त (Nirjala Ekadashi 2022 Paran Muhurt)
निर्जला एकादशी व्रत में पारण (Nirjala Ekadashi 2022 Paran Muhurt) का विशेष महत्त्व है. इस बार निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi 2022 Vrat) का पारण 11 जून को प्रात: 5.46 बजे के बाद रात्रि 11.43 बजे तक किया जा सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)