Nirjala Ekadashi 2024: ज्येष्ठ माह (Jyestha Month) के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) कहा जाता है. निर्जला एकादशी 18 जून, 2024 मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस एकादशी को सभी 24 एकादशी में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. निर्जला एकादशी के व्रत को देवव्रत एकादशी (Dev Vrat Eakadshi) के नाम से भी जाता है.


इस एक एकादशी के व्रत को चौबीस एकादशियों में सबसे ज्यादा पुण्य और लाभ देने वाली एकादशी माना जाता है. इस एकादशी के व्रत को महाबली भीम ने भी रखा था इसीलिए इसे भीमसेनी एकादशी (Bhemseni Ekadashi) या पांडव एकादशी (Pandav Ekadashi) नाम से भी जाना जाता है.


एकादशी का व्रत सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु भगवान (Vishnu Ji) के लिए रखा जाता है. इस दिन विष्णु जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की भी आराधना की जाती है. इस दिन दान का बहुत महत्व होता है. निर्जला एकादशी तपती गर्मी में ज्येष्ठ के माह में पड़ती है. इसलिए इस दिन गर्मी से राहत दिलाने वाली चीजों का दान करने से विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


निर्जला एकादशी पर जरुर करें यह काम (Do These Things on Nirjala Ekadashi)



  • निर्जला एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व होता है. इस दिन दान करने से जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है.

  • ज्येष्ठ माह की निर्जला एकादशी पर घड़े का दान करना अति शुभ होता है. इस दिन  पानी से भरा घड़ा किसी को दान देना अच्छा माना जाता है.

  • निर्जला एकादशी पर आम, खरबूजा का भी दान भी शुभ माना जाता है. फलों का दिन अच्छा होता है

  • इस दिन जरुरतमंदों को अन्न का दान करना शुभ होता है. आटा और दाल का दान करना अच्छा होता है.

  • निर्जला एकादशी के दिन जरुरतमंदों को पैसे देने चाहिए. ऐसा करने से श्री हरि विष्णु भगवान के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है.

  • निर्जला एकादशी के दिन निर्जल व्रत रखें और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करें.


ये भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी इस बार क्यों है विशेष, इस व्रत को रखने से क्या मिलता है





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.