Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी में इन उपायों को करने से प्रसन्न होती है लक्ष्मी जी, भरी रहती है तिजोरी
Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह का सबसे महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत को करने से सालभर की एकादशी का पूर्ण मिलता है. इस दिन किए जाने वाले उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
![Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी में इन उपायों को करने से प्रसन्न होती है लक्ष्मी जी, भरी रहती है तिजोरी Nirjala Ekadashi 2024 upay remedies Maa Laxmi becomes happy flow of money increases Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी में इन उपायों को करने से प्रसन्न होती है लक्ष्मी जी, भरी रहती है तिजोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/5eda17d3efab3f5e4cb18c9e6e0148f21717738184037660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत 24 एकादशी के व्रतों में सबसे कठिन और महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है. साल 2024 में निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) का व्रत 18 जून, 2024 मंगलवार के दिन रखा जाएगा.
इस व्रत को कठिन इसलिए कहा जाता है क्योंकि ज्येष्ठ महीने (Jyeshtha Month) की गर्मी में इस व्रत के दौरान पानी नहीं पिया जाता, इसीलिए यह व्रत गर्मी के समय में तपस्या से कम नहीं है. इस व्रत में अन्न-जल दोनों ग्रहण नहीं करते.
इसीलिए इस एदाशी को महत्वपूर्ण माना जाता है. अगर आप सालभर में पड़ने वाली एकादशी के व्रत को नहीं रख पाते तो मात्र एक निर्जला एकादशी का व्रत रखने से आप सालभर की एकादशियों का पुण्य कमा सकते हैं.
निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) भी कहते हैं. इस एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) में पड़ने वाली यह दूसरी एकादशी है. निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) का व्रत गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अगले दिन पड़ता है.
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2024) पर किए जाने वाले उपाय (Remedies) से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी.
निर्जला एकादशी 2024 उपाय (Nirjala Ekadashi 2024 Remedies)
- निर्जला एकादशी पर राहगीरों को पानी जरुर पिलाएं. इस दिन जल से जुड़ी चीजों का दान बहुत शुभ माना जाता है.
- राहगीरों को पानी, शरबत,मटका, पंखा दान में दें या इसकी व्यवस्था करें.
- पारिवारिक जीवन में खुशी के लिए निर्जला एकादशी के दिन श्री हरि (Vishnu Ji) को चंदन का तिलक लगाएं. साथ ही भगवान विष्णु के इस मंत्र 'ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:' का 108 बार जप करें
- मनोकामना पूर्ति के लिए निर्जला एकादशी के दिन 'ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:' मंत्र का जाप करें.
- जीवन में उन्नति पाने के लिए अपनी जेब में पीले रंग का रूमाल जरुर रखें ,या पीला कपड़ा.
- करियर में तरक्की पाने के लिए विष्णु जी को मक्खन, मिश्री का भोग लगाएं. 'श्री हरि, श्री हरि' मंत्र का जाप 108 बार करें.
- इस दिन विष्णु जी के साथ-साथ मां लक्ष्मी जी की भी आराधना करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)