Nirjala Ekadashi 2024 Wishes: 18 जून 2024 को निर्जला एकादशी है. इस दिन निर्जल व्रत करने वालों को सभी एकादशियों के व्रत का फल मिलता है. इसे भीमसेनी एकादशी, पांडव एकादशी भी कहा जाता है. इस व्रत में पूरे दिन पानी की एक बूंद भी नहीं पी जाती है. ये व्रत विष्णु जी और लक्ष्मी जी की कृपा दिलाता है. धन अन्न के भंडार भर जाते हैं और व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है.


इस दिन निर्जल और निराहार रहकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. निर्जला एकादशी पर शि‌व योग, रवि योग, त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इन योग में विष्णु जी की पूजा करने वालों के हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं. व्यक्ति हर सुख पाता है. निर्जला एकादशी के दिन अपनों को ये कोट्स, मैसेज, इमेज भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दें.


दो नयनों में क्यों रहे, निरंतर चर्तुर्मास,
एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास।।
निर्जला एकादशी 2024 की शुभकामनाएं


विष्णु की माया बन जाऊं,
कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,
मेरे भगवन की कृपा हो जाए तो
मैं भी जीवन में खुशियां पाउं


ताल बजे, मृदंग बजे,
बजे हरि की वीणा।
निर्जला एकादशी पर,
आप सभी को ढ़ेर सारी शुभकामना।।


शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।


ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
आपके सभी संकट भगवान विष्णु क्षण में दूर करें
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं


विष्णु जिनका नाम हो,
वैकुंठ जिनका धाम हो,
निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर,
श्रीहरि को शत-शत प्रणाम


भगवान विष्णु आपको,
सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं







Gayatri Jayanti 2024: करियर में पाना है अच्छा मुकाम तो गायत्री जयंती पर करें ये उपाय, मिलेगी सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.