Nostradamus Prediction 2025: नास्त्रेदमस की खतरनाक भविष्यवाणी, किस घातक बीमारी के लौटने के दे रहे संकेत
Nostradamus Prediction 2025: वर्ष 2025 के लिए नास्त्रेदमस ने डरवानी भविष्यवाणी की है, 2025 में दुनिया में फिर से कोई घातक बीमारी लौट सकती है? नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 2025 को लेकर क्या है? जानें.
Nostradamus Predictions 2025: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2025 में किसी घातक बीमारी के लौटने की भविष्यवाणी कर रखी है, जो इन दिनों चर्चा में हैं. पूर्व में इनके द्वारा की गई सारी भविष्यवाणियां सत्य के करीब रही हैं. नया साल आने वाला है. ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार साल 2025 काफी डराने वाला रहेगा. नास्त्रेदमस ने नए साल में कौन सी घातक बीमारी के लौटने के संकेत दिए है आइए जानते हैं-
नास्त्रेदमस (Nostradamus)की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार नए वर्ष में दुनिया में फिर से 100 वर्ष पुरानी 'प्लैग' बीमारी लौट सकती है. जिसने उस समय पूरे यूरोप में तहलका मचा दिया था. 1899 से 1947 तक यूरोप में प्लैग की बीमारी आई थी. जिसमें करीब 450 लोगों की मौत हो गई थी और कुल मिलाकर 1,692 केस आए थे. प्लैग बीमारी ने उस समय ऐसा तहलका मचाया था कि पूरी दुनिया में कोहराम मच गया था.
2025 में नास्त्रेदमस ने यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना और राजनीतिक अस्थिरता के भी संकेत दिए है. जनसंख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. नास्त्रेदमस ने प्लैग को लेकर यहां तक भविष्यवाणी कर रखी है कि यह कोरोना से खतरनाक तरीके से फैल सकती है, जिसमें करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो सकती है. इसलिए नास्त्रेदमस ने यह दावा किया है कि अगला वर्ष पूरी दुनिया के लिए कठिन साबित होगा.
नास्त्रेदमस कौन है
नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 को फ्रांस में हुआ था. इन्होंने अपनी जिंदगी में करीब तीन हजार भविष्यवाणियां कर रखी है, लेकिन पिछले 50 वर्षों में बस 800 भविष्यवाणियां ही सत्य की कसौटी पर सही उतरी है. इसके अलावा, फ्रांस के मेस बाबहम ने 4 मई 1555 को फ्रांसीसी भाषा में इनकी पुस्तक का भी प्रकाशन किया था जिसका नाम था नास्त्रेदमस की अचूक भविष्यवाणियां. वर्ष 1566 में 63 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- Pisces Yearly Horoscope 2025: मीन वार्षिक राशिफल 2025, यात्रा, खर्च और परेशानियों में होगी वृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.