Nostradamus Predictions 2023: नास्त्रोदमस की एक और डरावनी भविष्यवाणी हुई सच! 450 साल पहले इजरायल को लेकर कही थी ये बात...
Nostradamus Predictions 2023: हमास द्वारा हमला (Hamas attack) किए जाने के बाद इजरायल ने युद्ध (Israel war) की स्थिति घोषित कर दी है. माना जा रहा है कि, 2023 के लिए नास्त्रेदमस की एक और डरावनी भविष्यवाणी अब सच साबित हो सकती है.
![Nostradamus Predictions 2023: नास्त्रोदमस की एक और डरावनी भविष्यवाणी हुई सच! 450 साल पहले इजरायल को लेकर कही थी ये बात... Nostradamus prediction came true Hamas attack and Israel war what is sound of world war Nostradamus Predictions 2023: नास्त्रोदमस की एक और डरावनी भविष्यवाणी हुई सच! 450 साल पहले इजरायल को लेकर कही थी ये बात...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/4c592f358e2f8b8eb3e88b34c0efbb901696825371700466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nostradamus Predictions For Great War: हमास 'हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया' (Hamas) द्वारा हमला किए जाने के बाद इजरायल (Israel) ने युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है. इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि, 2023 के लिए नास्त्रेदमस की एक और डरावनी भविष्यवाणी अब सच साबित हो सकती है.
फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस अपनी किताब लेस प्रोफेटिज में साल 3997 तक की भविष्यवाणियां कर चुके हैं. उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां ज्यादातर सच साबित होती है. विशेषज्ञों की माने तो, नास्त्रेदमस द्वारा की गई अब तक 800 से अधिक भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं.
साल 2023 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कई भविष्यवाणियां की थी, जिसमें से एक है तीसरा युद्ध (Great War). हमास द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के बाद इजरायल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. इसके बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि, 450 साल पहले ही नास्त्रेदमस ने इस घटना की भविष्यवाणी कर दी थी.
इजरायल-हमास के बीच युद्ध (October 2023 Gaza−Israel conflict/Military conflict)
इजरायल में अचानक युद्ध छिड़ जाने के बाद पूरी दुनिया हैरान है. इजरायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने आखिरकार अपना फैसला सुनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर लिखा है कि, इजरायल अब युद्ध में है. उन्होंने अपने देश के नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने और हमास से बदला लेने की हर संभव कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री बेन्यामिन ने लिखा है- 'हम युद्ध में हैं.’ घोषणा ठीक उस वक्त हुई जब तेल अवीव सहित देश भर के कई शहरों और कस्बों में हमास की तरफ से 5,000 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए गए. इजरायल में हालात कैसे हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे देश में मिसाइलों की बरसात हो रही है, जिस कारण यरुशलम सहित इजरायल के तमाम शहरो में आपातकालीन सायरन बज रहे हैं. हमास को इजरायल के अलावा यूएस और कनाडा तक ने आतंकी संगठन के रूप में लिस्ट किया है. बंदूकधारियों ने दोनों देशों को अलग करने वाली कांटेदार तारों की बाड़ के एक हिस्से को ढहाने के बाद देश पर धावा बोल दिया.
इंटरनेट पर कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें सीमा के पास बंदूकधारी जमीन पर कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीमा के आसपास के इलाकों में पुलिस और हमास के सदस्यों के बीच सड़क पर झड़पें जारी हैं. हमास की तरफ से की जा रही बर्बरता की तमाम तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने पूरे इंटरनेट पर इस बहस को तेज कर दिया है कि, क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है?
सच हुई नास्त्रेदमस की 450 साल पहले की भविष्यवाणी! (Nostradamus predictions 2023 World War III)
इजरायल द्वारा जैसे ही हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई तो लोगों का ध्यान फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी की ओर गया. नास्त्रेदमस द्वारा 2023 के लिए की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा. 450 साल पहले जारी की गई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी वाली किताब में यह लिखा गया था कि, सात महीने के महान युद्ध में लोग बुरे कामों से मर गए और फ्रांस के दो शहरों रुएन और एवरेक्स का नाम लेते हुए लिखा गया कि, ये दोनों राजा के अधीन नहीं होंगे.
हालांकि पहले लोग नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी को रुस-यूक्रेन की युद्ध से जोड़ रहे थे और ऐसा कहा जा रहा था कि, ये भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने रूस-युक्रेन युद्ध के लिए की होगी. लेकिन अब उनकी भविष्यवाणी इजरायल-हमास युद्ध की घटनाओं से अधिक मेल खा रही है.
ये भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्व पितृ अमावस्या पर जरूर करें ये खास उपाय, पितरों को मिलेगा मोक्ष
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)