Nostradamus Predictions 2024: साल 2023 अंतिम पड़ाव पर है दुनिया जल्द ही नए साल 2024 का स्वागत करेगी. हर बार नए साल के आने से पहले लोगों को नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का  इंतजार रहता है. फ्रांस के भविष्यवक्ता 'माइकल दि नास्त्रेदमस' की भविष्यवाणी को हर साल उनकी किताब लेस प्रोफेटिज से निकालकर जारी किया जाता है.


नास्त्रेदमस ने अब तक जो भविष्यवाणियां की हैं उसमें कई सच साबित हुई हैं, जैसे महारानी एलिजाबेध की मृत्यु, जिसमें कुछ तो बहुत ही डराने वाली भविष्यवाणी थी. साल 2024 को लेकर भी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है, जो चिंताजनक बताई जा रही है.


साल 2024 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी (Nostradamus 2024 Prediction)


समुद्र में चीन का आतंक - 'लाल शत्रु भय से पीला हो जाएगा, महान महासागर में डर होगा.' नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी नेवेल वॉर की बात कही है, इसका मतलब है लाल शत्रु यानी चीन महासागर इंडियन ओशियन में उत्पात मचाएगा. इसे अमेरिका और चीन के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा को एक शीत युद्ध के खतरे बदलने से जोड़ा जा रहा है.


जलवायु परिवर्तन से तबाही- नास्त्रेदमस का कहना है कि धरती और भी ज्यादा गर्म होगी, चारों ओर पानी ही पानी होगा. यहां नास्त्रेदमस ने जलवायु परिवर्तन की बात कही है. उनके मुताबित धरती और भी ज्यादा सूखी हो जाएगी और तबाही के रूप में बाढ़ आएगी.


अमेरिका में गृहयुद्ध - अमेरिका में आने वाले साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में नास्त्रेदमस के मुताबिक इस साल अमेरिका में गृहयुद्ध छिड़ेगा. चुनाव में अस्थिरता पैदा हो सकती है. अमेरिका को लेकर नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी डराने वाली मानी जा रही है.


भारत में नई खोज - नास्त्रेदमस ने 2024 को लेकर कहा है भारत में एक ऐसी खोज होने वाली है जिसमें मनुष्य आने वाले समय में होने वाली घटनाओं को पहले से ही जान लेगा.


नया पोप - पोप फ्रांसिस 86 साल के हैं. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार नए पोप आ सकते हैं जो एक कमजोर पोप साबित होंगे. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पोप फ्रांसिस स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.


Baba Venga Prediction: साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणी, खुशी के साथ बड़ी मुसीबतें लेकर आएगा नया साल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.