Nostradamus Predictions 2025: नास्त्रेदमस की पांच खतरनाक भविष्यवाणी, जो वर्ष 2025 में हो सकती है सच साबित !
Nostradamus Predictions 2025: नास्त्रेदमस ने साल 2025 को लेकर कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो डर पैदा करती हैं. ये पांच भविष्यवाणी कौन सी हैं, जानते हैं.
Nostradamus Predictions 2025: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणियां इन दिनों चर्चा में हैं. पूर्व में इनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सत्य के करीब रही हैं. नया साल आ गया है. ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार नया साल 2025 बहुत ही विशेष होने वाला है. नास्त्रेदमस ने नए साल को लेकर की कुछ भविष्यवाणी की हैं, ये क्या हैं जानते हैं-
नास्त्रेदमस (Nostradamus) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दिनों में दुनिया में जारी सारे युद्ध में से एक रुस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो सकता है, क्योंकि दोनों तरफ की सेनाएं थक चुकी है और अब उन देशों के पास सैनिकों को देने के लिए भी धन नहीं है, इंग्लैंड में फिर से 100 वर्ष पुरानी प्लैग बीमारी के लौटने के संकेत हैं, जिससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है, एक बड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकरा सकता है, पूरे यूरोप में बाढ़ आने के संकेत है, जापान ,चीन ,ऑस्ट्रेलिया, बेकॉक जैसे इलाकों में ज्वालामुखी का विस्फोट हो सकता है जिससे तबाही आ सकती है या जापान के कुछ इलाके पूरी तरह समाप्त हो सकते है.
नास्त्रेदमस की अब तक क्या क्या भविष्यवाणियां सच हो चुकी है
नास्त्रेदमस ने ऐसी कई भविष्यवाणियां की दी थी जो पहले सच साबित हुई, जैसे- एडोल्फ हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, कोविड-19 महामारी, इस्राइल-हमास युद्ध ,रुस-यूक्रेन युद्ध, 1984 में हुई इंदरा गांधी की हत्या और राजीव गांधी की हत्या आदि.
यह भी पढ़ें- Capricorn Yearly Horoscope 2025: मकर वार्षिक राशिफल 2025, उतावलेपन और जल्दबाजी से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.