Nostradamus Predictions 2025: साल की शुरुआत होते ही तमाम भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी चर्चा में रहती है. इन्हीं में एक है फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेमदस, जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. साल 2025 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कई खतरनाक भविष्यवाणियां कर रखी हैं, जो अशुभ और विशानशकारी घटनाओं के बारे में है, जिससे दुनियाभर के लोग डरे हुए हैं. आइए जानते हैं आखिर वो कौन सी भविष्यवाणी है जो बढ़ा रही है दुनियाभर की टेंशन.
अगर सच हो गई नास्त्रेदमस की ये भविष्यणी तो क्या होगा
- साल 2025 को लेकर नास्त्रेदमस ने जो भविष्यवाणियां की हैं, अगर वो सच साबित हो गईं तो फिर तीसरा विश्व युद्ध होना संभव है और दुनिया की अर्थव्यवस्था का पतन भी. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि, 2025 में तीसरा विश्व युद्ध होने की संभावना है और यह युद्ध भयंकर तबाही मचाएगा.
- आर्थिक संकट को लेकर नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि, इस साल दुनिया में आर्थिक संकट सबसे बड़ी परेशानी का कारण बनेगा, जिससे समाजिक अशांति बढ़ेगी. नास्त्रोमदस ने मैक्सिको, यरोप और लैटिन अमेरिकी देशों को लेकर आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की है.
- युद्ध और आर्थिक संकट के साथ ही जलवायु परिवर्तन को लेकर नास्त्रेदमस द्वारा की गई भविष्यवाणी लोगों को डरा रही है. भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने मुताबिक 2025 में ऐसी गर्म हवाएं चलेंगी, जो शायद ही पहले किसी ने महसूस की होगी. खासकर यूरोप देश में जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है.
- नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में इंग्लैंड में आने वाली प्लैग बीमारी में हजारों लोगों की मृत्यु होने की बात भी कही है. इसके अलावा इस साल इंग्लैंड का उसके पड़ोसी देशों जैसे- इटली, जर्मनी, स्कॉटलैंड और वेल्स के साथ जमीन को लेकर युद्ध हो सकता है. जोकि काफी भयानक होगा और इससे अन्य देश भी प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत में क्या एक लोटा जल चढ़ाने से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.