Laxmi Ji: नवंबर के महीने में बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, कर्ज और धन की कमी से परेशान लोग करें ये उपाय
Laxmi Ji: कार्तिक मास को लक्ष्मी जी पूजा के लिए विशेष माना गया है. इस माह में लक्ष्मी पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं इस दिन पूजा करने के लिए कौन सा दिन विशेष है.
![Laxmi Ji: नवंबर के महीने में बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, कर्ज और धन की कमी से परेशान लोग करें ये उपाय november 2023 blessings of Goddess Lakshmi Ji Remedies for debt and money problems Laxmi Ji: नवंबर के महीने में बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, कर्ज और धन की कमी से परेशान लोग करें ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/8d48b146e5fb6be2c2d3cdd6aca12bfa1698901732064660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmi Ji Upay: कार्तिक माह शुरु हो चुका है. इस पवित्र माह में विष्णु जी की पूजा करने का विधान है, इस माह को विष्णु जी का प्रिय माह कहा जाता है. लेकिन इस माह में लक्ष्मी जी की भी पूजा करने का विधान है. इस माह में लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि का वास होता है. इस कार्तिक माह में पड़ने वाले त्योहार में लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है.
साल 2023 में नवंबर का महीना बहुत खास है इस मास में लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी जी की उपासना जरुर करें. अगर आप धन से जुड़ी समस्या से परेशान हैं तो इस महीने आप दीवाली से पहले लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए इस विशेष दिन शुभ योगों में आप लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं.
अगर आप कर्ज, लोन और धन विद्धि के लिए कोई उपाय करना चाहते हैं तो दीवाली से पहले धनतेरस के दिन इस शुभ योग में मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. इस बार धनतेरस का पर्व शुक्रवार यानि 10 नवंबर के दिन पड़ रहा हैय. शुक्रवार और धनतेरस का ये शुभ संयोग लक्ष्मी पूजा के लिए विशेष दिन है. इस शुभ योग पर लक्ष्मी माता को प्रसन्न कर सकते हैं.
धनतेरस लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त (Dhanteras Laxmi Pooja Shubh Muhurat)
धनतेरस के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय 10 नवंबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 43 मिनट है, इस अवधि में धनतेरस की पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा.इस शुभ मुहूर्त में घर में लक्ष्मी जी, गणेश जी और कुबेर आदि यंत्र की स्थोना भी कर सकते हैं. ये दिन लक्ष्मी जी पूजा के लिए विशेष माना गया है. ऐसा माना गया है धनतेरस या धनत्रयोदशी के दिन मां लक्ष्मी की आराधना से पूरे साल भी सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
महालक्ष्मी पूजन (Mahalaxmi Poojan)
धनतेरस के दिन माहलक्ष्मी पूजन से आपको महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइये जानते हैं कैसे करें महालक्ष्मी पूजन
- इस दिन सबसे पहले प्रथम पूज्य गणेश जी को अक्षत्, सिंदूर, फूल, दूर्वा, पान का पत्ता, सुपारी आदि अर्पित करें.
- मां लक्ष्मी को सिंदूर, अक्षत्, कमल का पुष्प, कमलगट्टा, फल, धूप, दीप, गंध, मिठाई आदि अर्पित करते हुए पूजा करें.
- इसके बाद गणेश चालीसा और लक्ष्मी चालीसा का पाठ अवश्य करें.
- अंत में गणेश जी, लक्ष्मी जी की आरती जरुर करें.
- ऐसा करने से आपको धन, सपंत्ति,बिजनेस, नौकरी में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं.
कार्तिक मास विशेष उपाय (Kartik Maas Upay)
इस माह में रोजाना तुलसी पर जल और दिया या दीपक जलाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और आपके घर में मां लक्ष्मी जी का वास होता है. पूरे कार्तिक मास में सुबह और शाम के समय तुलसी पर दीपक जरुर जलाएं. मां लक्ष्मी आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगी.
ये भी पढ़ें
Lakshmi Ji Ki Aarti: लक्ष्मी जी की आरती, भजन और बीज मंत्र सब कुछ पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)