Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, जिन लोंगों का जन्म किसी भी माह के 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 5 होता है. अंक 5 बुध ग्रह से प्रभावित होता है. बुध ग्रह को बुद्धि और ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है. मूलांक 5 में कुछ ऐसे अवगुण या कमियां पाई जाती हैं जो उनके लिए काफी हानिकारक हो सकती हैं. ऐसे में उन कमियों को जानकर उन्हें दूर करके उनसे होने वाली हानियों से बचा जा सकता है. आइये जानें 5, 14 या 23 तारीखों में जन्मे लोगों में क्या-क्या कमियां होती हैं.


अहंकार और दिखावा: 5 मूलांक वालों लोगों में अंहकार और दिखावा करने की बहुत बड़ी कमी होती है. ये लोग अपने दिखावे के लिए बहुत अधिक फिजूलखर्ची करते हैं. जिससे इनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है. ऐसे में इन्हें अपने अंहकार और दिखावे को तुरंत छोड़ देना चाहिए.


आरामतलबी, आलस्य और उदासीनता: मूलांक 5 वाले लोग बहुत आराम तलब, उदासीन और आलसी किस्म के होते हैं. इन अवगुणों के कारण ये लोग अक्सर अपने कामों में विफल हो जाते हैं. इन्हें यदि आगे बढ़ना है तो तुरंत ही आरामतलबी, आलस्य और उदासीनता का परित्याग कर देना चाहिए.


बेहद स्वार्थी होना: 5, 14 या 23 तारीख में जन्में लोग बेहद मतलबी होते हैं. वे बिना स्वार्थ के किसी से कोई भी मतलब नहीं रखते हैं. उनकी यह अवसरवादिता उन्हें अपनो से ही नहीं  बल्कि दूसरों से भी दूर ही रखते है.


ओवर कॉन्फिडेंस: मूलांक 5 वाले लोगों में ओवर कॉन्फिडेंस की बहुत बड़ी कमी होती है. वे लोग अपने इस ओवर कॉन्फिडेंस के चलते अपना काफी नुकसान कर लेते हैं.


किसी पर शंका करना:  5 मूलांक वाले लोग किसी भी व्यक्ति पर निर्मूल शंका करने लगते हैं. इसकी वजह से इनके संबंध अक्सर लोगों से ख़राब होने लगते हैं. जो कि इनके हानि का कारण बनते हैं.  



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.