ज्योतिष शास्त्र की तरह व्यक्ति के जीवन में अंक शास्त्र का भी महत्वपूर्ण रोल है. अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है. अंकों और रंगों का व्यक्ति के जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. रंगों का त्योहार होली भी आने को है. इस पर ज्योतिष अनुसार अगर रंगों का चुनाव अपनी लकी कलर के अनुसार किया जाए, तो इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. हर रंग का संबंध एक मूलांक से होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


1. मूलांक 9 का संबंध मंगल ग्रह से है. ऐसे लोग जिनता जन्म 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है वे लोग होली पर  लाल रंग का चुनाव करें. लाल रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने से व्यक्ति को आनंद और सौभाग्य दोनों की प्राप्ति होती है. 


2. मूलांक 8 का संबंध शनि ग्रह से है और शनि देव को काला रंग बेहद प्रिय है. इसलिए होली पर नीले या काले रंग का चुनाव करें. 


3. अंक 7 केतु का ग्रह है. ज्योतिष अनुसार मटमैला, दलदली और धूसर रंग केतु का है. इस मूलांक के लोग तर्कशील और आधुनिक होते हैं. ऐसे लोगों को मटैलिक रंग भी खूब भाते हैं.


4. मूलांक 6 का संबंध शुक्र ग्रह से है. क्रीम और चमकीला रंग शुक्र का रंग हैं. ऐसे लोगों के लिए हर्बल कलर भी भाग्यकर माने जाते हैं. 


5. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 का संबंध बुध से है. बुध का रंग गहरा हरा है. गहरे हरे रंगों के प्रयोग से 5 अंक वाले अपनी किस्मत के कनेक्शन को और मजबूत कर सकते हैं.


6. अंक 4 राहू का अंक है. यह अंक ग्रे रंग को सपोर्ट करता है. साथ ही केतु के रंग मटमैला, दलदली और धूसर भी 4 अंक के लिए भाग्यशाली माने जाते हैं.


7. मूलांक 3 देवगुरु बृहस्पति का रंग है. पीला और भगवा रंग गुरु प्रधान लोगों के लिए भाग्यशाली है. साथ ही लाल और क्रीम कलर भी 3 को सपोर्ट करता है. 


8. चंद्रमा का अंक 2 है. सभी प्रकार के वाटर कलर चंद्रमा की शुभता में सहायक हैं. चंद्रमा प्रधान व्यक्ति सभी से समानता और मैत्री भाव रखता है. इसके लिए सभी रंग श्रेष्ठ हैं. इसीलिए 2 अंक वालों को सबसे प्रिय सफेद रंग हैं.


9. अंक 1 सूर्य का अंक है. सूर्य की पहली किरण सा स्वर्णिम और लालामी लिए रंग 1 अंक वालों के लिए सबसे अधिक भाग्यशाली होता है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


महाशिवरात्रि के दिन राशि के अनुसार धारण कर लें रुद्राक्ष, सालभर बरसेगी शिव जी की कृपा


मनी प्लांट और दूध का ये उपाय है बहुत कारगार, करते ही किस्मत जाती है बदल, होने लगती है धनवर्षा