आज के दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति कई गुणों से पूर्ण होते हैं. मंगल का प्रभाव होने के कारण 9 अंक वाले व्यक्ति नेतृत्व  करने वाले होते हैं. ऐसे लोगों को झूठ पसंद नहीं आता है. वहीं ऐसे लोगों के शत्रु भी अच्छे खासे होते हैं क्योंकि 9 अंक के जातक क्रोधी भी होते हैं. अंक 9 में सभी अंको का समावेश होता है. यह सभी अंको में शक्तिशाली माना जाता है. इस अंक के लोगों में रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति प्रबल होती है.


9 अंक का स्वभाव
जिन लोगों का अंक 9 होता है वे साहसी और बुद्धिमान होते हैं लेकिन कभी कभी क्रोध करने के कारण ऐसे लोग अपना नुकसान भी करा लेते हैं. बात के धनी होते हैं जो कह दिया उसे पूरा करते हैं. जिन लोगों का अंक 5 है ऐसे लोग मददगार साबित होंगे. सफलता दिलाने में ऐसे लोगों की भूमिका अहम रहेगी. 9 अंक वाले कला, लेखन, अभिनय, एडवेंचर जुड़े कार्यों में रूचि रखने वाले होते हैं. इसी क्षेत्र में इनका करियर भी होता है.


लव लाइफ
ऐसे लोगों को प्रेम में अक्सर असफलता मिलती है, लेकिन ऐसे लोगों की फैमली लाइफ बहुत अच्छी होती है. इन्हें एक अच्छा जीवन साथी मिलता है. ऐसे लोग अच्छा जीवन जीते हैं और समझदारी से आगे बढ़ते हैं. ऐसे लोग रिश्तों की अहमियत जानते हैं इसलिए ये लोग हर रिश्तों को पूरी ईमानदारी से जीने की कोशिश करते हैं.


शुभ तारीख : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा.
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला


Chanakya Niti: जीवन में ऐसे बना जाता है श्रेष्ठ, नहीं करनी चाहिए दूसरों की नकल