Numerology 2022 : इस मूलांक को जन्में लोगों के लिए यादगार बनेगा साल 2022, नई नौकरी और होगी पैसों की बारिश!
Horoscope 2022: कुंडली, राशि और हाथों की लकीरों के अलावा जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति के भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. इसे अंक शास्त्र कहते हैं. जानें मूलांक 6 के बारे में.
Horoscope 2022: कुंडली, राशि और हाथों की लकीरों के अलावा जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति के भविष्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. इसे अंक शास्त्र कहते हैं. उन जातकों के लिए ये उत्तम होता है, जिन्हें अपने जन्म का समय ज्ञात नहीं होता और अपना भविष्य जानने के लिए उनकी जन्म तारीख ही काफी होती है.
अंक शास्त्र के जरिए व्यक्ति की जन्म की तारीख का जोड़ के आधार पर ज्योतिष उनके भविष्य की गणना करते हैं. आज हम मूलांक 6 के लोगों के लिए साल 2022 कैसा रहेगा, इस बारे में जानेंगे. 6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होगा. बता दें कि अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 को जन्में लोगों को साल 2022 में नई नौकरी और ढेर सारा पैसा मिलने वाला है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
मूलांक 6 वालों के बदल जाएंगे दिन
अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 का स्वामी शुक्र है. शुक्र ग्रह विलासिता, धन और मैरिड लाइफ का कारक माना जाता है. शुक्र देव की कृपा से इस ग्रह पर पहले से ही पर्याप्त धन-वैभव होता है और नए साल 2022 में धन के देवता कुबेर की इन पर विशेष कृपा रहने वाली है.
नई नौकरी मिलेगी
अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 6 को जन्में जातकों को साल 2022 में मनपसंद नौकरी मिलने की पूरी संभावना है और यह उनके लिए कई फायदे लेकर आएगी. वहीं बेरोजगारों को भी नई नौकरी मिलने के आसार हैं और अगर बात बिजनेस की करें तो साल 2022 कारोबारियों के लिए भी अच्छा रहने वाला है. धन लाभ की पूरी संभावना है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो मूलाकं 6 के जातकों के लिए नया साल खूब सारी खुशियां लेकर आने वाला है. नए साल में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नए घर-गाड़ी का सपना अब आराम से पूरा किया जा सकता है. वहीं, मैरिड लाइफ भी शानदार रहेगी, पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग होगी. प्यार बढ़ेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.