Numerology: इन तारीखों को जन्मे लोगों का दिमाग होता है बहुत तेज, बरसती है लक्ष्मी की कृपा
Know Yourself By Numbers: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंक ज्योतिष में भी व्यक्ति के स्वभाव और उसकी खासियतों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है.
Know Yourself By Numbers: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंक ज्योतिष में भी व्यक्ति के स्वभाव और उसकी खासियतों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में जातक की राशि के द्वारा ही उसके स्वभाव आदि को समझा जा सकता है, वैसे ही न्यूमेरोलॉजी में जातक के मूलांक के आधार पर इन बातों का पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं, जो कि व्यक्ति की जन्म तिथि का जोड़ होता है. जैसे किसी भी तारीख की 17 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 1+7=8 होगा. ऐसे ही अपनी जन्म तिथि के आधार पर अपना मूलांक निकाला जा सकता है. आइए जानते हैं उन मूलांक के बारे में जिनके जातक बेहद बुद्दिमान होते हैं.
इस मूलांक के जातक होते हैं बुद्धिमान
अंक ज्योतिष का मानना है कि 5 मूलांक वाले जातक जन्म से ही बेहद बुद्धिमान होते हैं. ऐसे में 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोग इस लिस्ट में आते हैं. वे अपना ये दिमाग पैसा कमाने में भी करते हैं. ये जातक बुद्धिमानी के बल पर ही खूब पैसा कमाते हैं. इन लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. इतना ही नहीं, इंटेलीजेंट और योग्यता के कारण वे खूब सम्मान पाते हैं. ये लोग भाग्य से ज्यादा कर्म पर भरोसा करते हैं. जिंदगी में चुनौतियों को स्वीकार करना और उन्हें पार करना इनका खास शौक होता है.
जिंदगी भर रहती है लक्ष्मी जी की कृपा
मूलांक 5 वाले जाकर बुद्धिमान होने के साथ-साथ पैसे के मामले में भी बहुत लकी होते हैं. इन जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. पूरी जिंदगी इन पर खूब पैसा बरसता है. हालांकि, ये लोग अपने गुणों के कारण ही लोगों के बीच खूब सम्मान पाते हैं. ये जातक आमतौर पर बडे़ कारोबारी होते हैं, लेकिन नौकरी में भी हों तो ऊंचा पद पाते हैं.
इनका आकर्षक व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच ये जातक हमेशा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहते है. ये लोग हमेशा खुशमिजाजा और बातूनी व्यवहार करते है. दुख या उदासी इनते चेहरे पर शायद ही कभी देखने को मिलती है. 5 मूंलाक के जातक हर तरह की स्थिति से निपटना जानते हैं. लेकिन लव लाइफ नें इन्हें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.
Kaal Bhairav Jayanti 2021: आज है काल भैरव जयंती, इस विधि से पूजन करने पर पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
Shani Dev Mantra: शनि देव की कृपा पाने का ये ही सबसे आसान उपाय, नियमित करें इन मंत्रों का जाप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.