Numerology: पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, किस्मत की होती हैं धनी
Birth Date Astrology: अंकज्योतिष के अनुसार 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मीं लड़कियां काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं. इन मूलांक वाली लड़कियों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है.
![Numerology: पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, किस्मत की होती हैं धनी numerology mulank 3 girls are very lucky for father and attract people by her nature Numerology: पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं इस तारीख को जन्मीं लड़कियां, किस्मत की होती हैं धनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/cdb8c29e7650ce56168a20c06b04c9d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birth Date Astrology: हर व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर ही उसका मूलांक निर्धारित होता है. व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में उसकी जन्म तिथि से भी जाना जा सकता है. आज हम बता रहे हैं मूलांक 3 की लड़कियों के बारे में. अंकज्योतिष के अनुसार 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मीं लड़कियां काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं. इन मूलांक वाली लड़कियों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. इतना ही नहीं, अपने व्यवहार से किसी को भी खुश कर देती हैं. इतना ही नहीं, ये लड़कियां पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती हैं.
मां लक्ष्मी की रहती है कृपा
अंक ज्योतिष का मानना है कि इस मूलांक की लड़कियां जो जिस भी कार्य को करने की ठान लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. कहते हैं कि ये लड़कियां जहां जाती हैं, वहां खुशहाली छा जाती है. जिस घर में इनका जन्म होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं रहती. कहते हैं कि मां लक्ष्मी इन पर हमेशा मेहरबान रहती हैं. ऑफिस आदि में इनके काम से सभी लोग खुश रहते हैं. कुछ अलग करने का सपना देखना और उसे पूरा करना इनके व्यक्तित्व का हिस्सा होता है.
समाज कल्याण में होती हैं आगे
मूलांक 3 वाली लड़कियां की सोशल लाइफ भी अच्छी होता है. समाज कल्याण के लिए काफी कुछ करती हैं. कार्यस्थल पर अपने काम से सभी को प्रसन्न कर देती हैं और उच्च स्थान पाती हैं. इनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है. ये लड़कियां स्वाभिमानी मानी जाती हैं. लाइफ में जो कुछ पाती हैं अपने दम पर ही पाती हैं. इन्हें कुछ करने के लिए किसी की मदद की आवश्यकता नहीं होती.
पिता के लिए होती हैं भाग्यशाली
3 तारीख को जन्मीं लड़कियां खुद के लिए तो लकी साबित होती हैं साथ ही पिता के लिए भी काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये किसी भी काम को करके ही दम लेती हैं. जीवन संघर्षशील होता है लेकिन संघर्ष करने से कभी नहीं घबराती. हर चुनौती का डटकर सामना करती हैं और जीत हासिल करती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Gemology: नीलम नहीं धारण कर सकते तो पहन लें ये रत्न, मिलेगी शनि देव की कृपा, होगा भाग्योदय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)