अंकों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. कोई अंक किसी व्यक्ति के लिए शुभ होता है, तो कोई अंक किसी के लिए. अंक शास्त्र में 1 से 9 अंकों तक का वर्णन मिलता है. हर अंक का स्वामी ग्रह कोई न कोई ग्रह होता है. आज हम मूलांक 5 के लोगों के बारे में जानेंगे. किसी भी माह की 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के स्वामी ग्रह बुध ग्रह माने जाते हैं. बुध ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक के लोग खूब धन कमाते हैं. काफी कम उम्र में ही ये लोग अच्छा बैंक बैलेंस बना लेते हैं. आइए जानते हैं इन लोगों की खास बातों के बारे में. 


ये जातक होते हैं मेहनती


अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 5 के जातक धन जोड़ने में माहिर माने जाते हैं. ये लोग कम उम्र में ही अच्छा खासा बैंक बैलेंस बना लेते हैं. ये मनी माइंडेड होते हैं. खुलकर खर्च करने और जमकर मेहनत करने पर विश्वास करते हैं. अपनी मेहनत के दम पर ही लाइफ में एक ऊंचा स्थान पाते हैं.बुध ग्रह को वाणी का कारक भी कहा गया है.इसी कारण इनकी तार्किक क्षमता और कम्यूनिकेशन स्किल बेहद अच्छा होता है. बिजनेस में नए- नए आईडिया का प्रयोग करके खूब सारा धन कमाने में कामयाब होते हैं. 


स्वभाव से होते हैं काफी शांत


इन जातकों के अंदर काफी खूबसूरती होती है. मूलांक 5 के जातक बुद्धि के बल पर हर स्थिति को अपने हिसाब से ही संभाल लेते हैं. इतना ही नहीं, विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी शांत बने रहते हैं. इनके अंदर एकाग्रता का अभाव होता है. ये हर काम में जल्दबाजी दिखाते हैं और इसी कारण ये चोट खा लेते हैं. ये जातक साफ बोलने पर यकीन करते हैं और ये लोग बातूनी होते हैं. 


बनते हैं बड़े बिजनेसमैन


इस मूलां के लोग को व्यापार और उद्योग में काफी सफलता हासिल होती है. इन्हें अर्थशास्त्र और म्यूजिक में बहुत इंट्रस्ट होता है. इन जातकों को दिमाग संबंधित रोगों का सामना कर पड़ सकता है. ये लोग कम उम्र में ही बड़े व्यवसायी बन जाते हैं. सामने वाले को अपनी बातों से आकर्षित करके बिजनेस में खूब धन कमाते हैं. 


भगवान गणेश की करें उपासना


अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध होता है इसलिए इन्हें बुध देव की उपासना करनी चाहिए. इस अंक जातकों के लिए मां सरस्वती और भगवान गणेश की पूजा शुभ फलदायी होती है. गणपति की पूजा से इनकी सभी समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी, 19 महीने बाद राहु-केतु के गोचर से होंगे मालामाल


इन 4 राशि के जातकों का गुस्सा होता है बहुत खतरनाक, कर लेते हैं अपना नुकसान