Numerology: इन तारीखों पर जन्म लेने वाले लोगों में होती है अभूतपूर्व निर्णय क्षमता, बनते हैं जज, डॉक्टर और दार्शनिक
Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार जन्मांक के आधार पर यह बताया जाता है, कि कैसा होगा हमारा भविष्य और कैसा होगा हमारा व्यवहार
![Numerology: इन तारीखों पर जन्म लेने वाले लोगों में होती है अभूतपूर्व निर्णय क्षमता, बनते हैं जज, डॉक्टर और दार्शनिक Numerology Mulank 7 People born on these dates have unprecedented decision making abilities become judges doctors and philosophers Numerology: इन तारीखों पर जन्म लेने वाले लोगों में होती है अभूतपूर्व निर्णय क्षमता, बनते हैं जज, डॉक्टर और दार्शनिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/cdb8c29e7650ce56168a20c06b04c9d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी प्राचीन कला है, जिसका हमारे भविष्य और व्यवहार के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान है. हर तारीख पर जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक और जन्मांक अलग अलग होता है, इस बार हम आपको मूलांक 7 वाले स्त्री और पुरुषों के स्वभाव और व्यवहार के बारे में बताएंगे. 7, 16 और 25 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है, और इनका स्वामी ग्रह केतु है.
जन्मांक 7 वाले लोगों का स्वभाव
जन्मांक सात वाले लोगों का स्वामी ग्रह केतु होने के कारण यह बहुत ही रहस्यमयी प्रवृति के लोग होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही ज्यादा गंभीर और शांत स्वभाव के होते हैं. इनके मन की बात जानना बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य है, साथ ही साथ यह अन्य लोगों के मन की बात जानने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं. इनका स्वभाव शक्की होता है. अन्य लोगों की क्रियाकलापों पर संदेह करना, इनकी जन्मजात आदत होती है. वैसे तो यह बहुत अधिक शांतिप्रिय और एकांत वासी होते हैं लेकिन अपनी विलक्षण निर्णय क्षमता के कारण, यह प्रखर वक्ता और दूरदर्शी होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति अन्य लोगों की अपेक्षा बहुत ही ज्यादा सशक्त होती है.
जन्मांक 7 वालों का कैरियर
अपनी अभिव्यक्ति की क्षमता के कारण यह लोग कवि, लेखक और दार्शनिक बनते हैं. अपनी विलक्षण निर्णय क्षमता के कारण इन लोगों को सरकारी नौकरियों में ऊंचे पदों पर भी देखा जाता है. यह लोग जज, डॉक्टर, अध्यापक और वैज्ञानिक के रूप में अपना कैरियर स्थापित करते हैं. अपने शक्की स्वभाव के कारण प्रबंधन के क्षेत्र में इनको उतनी कामयाबी नहीं मिलती, क्योंकि इन्हें अन्य लोगों के द्वारा किया गया कार्य पसंद नहीं आता और ये उसमें सदैव त्रुटियां खोजते रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)