30 की उम्र के बाद अचानक से बदल जाती है इस मूलांक के जातकों की किस्मत, चढ़ते हैं तरक्की की सीढ़ियां
ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य की गणना करता है. मूलांक के आधार पर व्यक्ति के नेचर के बारे में बताता है. आज हम जानेंगे मूलांक 8 के लोगों का स्वभाव.
ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य की गणना करता है. मूलांक के आधार पर व्यक्ति के नेचर के बारे में बताता है. जन्मतिथि के आधार पर अंक ज्योतिष ये गणना करता है. 8, 17 और 26 तारीख को जन्में लोगों के बारे में हम यहां बताएंगे. इस तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है. इसका संबंध शनि ग्रह से होता है. मूलांक 8 वाले लोग हम बात को बहुत ही गहराई से सोचते हैं.
किसी भी चीज में कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता हाथ लगती है. लेकिन सफलता निश्चित मिलती है. लाइफ में बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं. कोई भी चीज आसानी से हासिल नहीं होती, इसी कारण ये माना जाता है कि ये लोग किस्मत के ज्यादा धनी नहीं होते. लेकिन 30 साल के बाद इनकी तकदीर अचानक से बदल जाती है. इस उम्र में आकर इन्हें इनके सभी प्रयासों का परिणाम मिलने लगता है.
करना पड़ता है चुनौतियों का सामना
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 के लोग मेहनती, संघर्षशील, कर्मशील और ईमानदार माने जाते हैं. इन्हें काफी संघर्ष के बाद ही सफलता हाथ लगती है. लाइफ में इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. दूसरों का सहयोग इन्हें कम मिलता है. अपने दम पर ही आगे बढ़ते हैं. मूलांक 8 के लोगों के इरादे काफी मजबूत होते हैं. जिद्दी स्वभाव के होते हैं और जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे करके और उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं.
इन्हें दिखावा नहीं होता पसंद
8 तारीख को जन्में लोगों का स्वभाव शांत होता है. ये लोग इतनी आसानी से अपना दोस्त नहीं मनाते. ये लोग अकेले रहना पसंद करते हैं. ये जल्दी से अपनी भावनाएं किसी से शेयर नहीं करते. ये कब क्या करने वाले होते हैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं होती. इन लोगों को दिखावा बिल्कुल पसंद नहीं होता.दूसरों का दुख नहीं देख सकते और उनकी मदद के लिए हमेशा आके रहते हैं.
पैसा जमा करने में होते हैं माहिर
मूलांक 8 के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. ये पैसा जमा करने में माहिर माने जाते हैं. ये जातक किसी पर एकदम से पैसा खर्च नहीं करते. इसी कारण इनके पास अच्छा खासा धन इकट्ठा हो जाता है. ये लोग नौकरी और बिजनेस दोनों ही अच्छे से करने में माहिर होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.