Numerology, Mulank 9: अंक ज्योतिष के मुताबिक़, जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है. नवम भाव का स्वामी मंगल होता है. मंगल को युद्ध का देवता माना जाता है. मूलांक 9 के लोगों पर मंगल का प्रभाव काफी हद तक दिखाई देता है. अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 9 वाले लोग बहुत साहसी होते हैं. ये लोग खतरों से नहीं घबराते हैं. मूलांक 9 के लोग ऊपर से जितने गुस्सैल दिखते हैं. वास्तव में अंदर से उतने ही कोमल होते हैं. मैनेजमेंट में ये लोग कुशल होते हैं.  


हार मानने को नहीं होते तैयार


मूलांक 9 के लोग अपनी हार मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं. उनके जीवन में चाहे जितना बड़ा लक्ष्य क्यों न हो. ये लोग हमेशा हर खतरे को उठाने के लिए तैयार रहते हैं.


नेतृत्व की क्षमता


मूलांक 9 के लोगों में नेतृत्व की विलक्षण क्षमता, बहादुरी और साहस के गुण भरे होते हैं. ये लोग जिस काम को शुरू करते हैं. उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही मानते हैं.


पसंद नहीं है दूसरों का हस्तक्षेप


मूलांक 9 के लोग अपनी जिंदगी किसी दूसरे के भरोसे नहीं जीते हैं. इन्हें किसी दूसरे पर भरोसा नहीं होता है. किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख में जन्मी लड़कियां अपने ऊपर किसी का आधिपत्य बर्दाश्त नहीं करती हैं. इन्हें अपने काम में किसी दूसरे की आलोचना या दखलअंदाजी पसंद नहीं होती है.


शुरू में होती है कठिनाई बाद में मिलती है सफलता


अंक शास्त्र के मुताबिक़, मूलांक 9 वाले लोगों को अक्सर अपने शुरुआती जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हालांकि वे अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बलबूते सफलता प्राप्त कर लेते हैं. मूलांक 9 से जुड़े लोग प्राय: लापरवाह और भावुक होते हैं.


शुभ तारीखें


मूलांक 9 वाले लोगों के लिए किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीखें अत्यंत शुभ होती है. इस दिन शुरू किए गए काम में सफलता मिलती है.


यह भी पढ़ें 


Budh Gochar 2022: धनु राशि में बुध का गोचर, जानें सभी राशियों पर कैसा रहेगा असर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.