Numerology: इस तारीख को जन्मे लोगों के खुलने वाले हैं किस्मत के ताले, साल 2022 में बन रहे प्रबल योग
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार अंक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनका जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ अंक किसी व्यक्ति के लिए शुभ होते हैं, तो कुछ व्यक्ति के लिए अशुभ.
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार अंक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनका हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ अंक जहां किसी व्यक्ति के लिए शुभ होते हैं, तो कुछ व्यक्ति के लिए अशुभ. 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 हैं. साथ ही, 5 अंक पर बुध ग्रह का आधिपत्य होता है. वहीं, वार्षिक अंक 6 यानी शुक्र ग्रह के साथ बुध ग्रह का पारस्परिक मित्रता का योग बन रहा है. ऐसे में मूलांक 5 वाले जातकों के लिए साल 2022 अच्छा रहने वाला है. मूलांक के साथ वार्षिक अंक का तालमेल पूरे वर्ष आपके भाग्य के लिए अच्छा माना जाएगा. इतना ही नहीं, सालों से अटके पड़े कार्यों के भी इस वर्ष पूरा होने के आसार हैं.
करियर और कार्यक्षेत्र
इस साल मूलांक 5 के जातकों को करियर में अच्छी सफलता हाथ लगेगी. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, वकालत और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े लोगों को इस साल फायदा हो सकता है. साथ ही, जो जातक इस साल न्यायायिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के आसार है. वहीं, अगर आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये साल निवेश के हिसाब से अनुकूल है. जमीन या जायदाद खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस साल खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Laal Chandan Upay: लाल चंदन के इन उपायों के बारे में क्या आप भी जानते हैं? करते ही बदल जाएंगे दिन
वैवाहिक जीवन और लव लाइफ
शादीशुदा जीवन के लिए यह साल बहुत अनुकूल रहने वाला है. जीवनसाथी के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. संतान सुख मिलने की संभावना रहेगी. पार्टनर के साथ कोई बिजनेस आदि की शुरुआत कर सकते हैं. इस साल हर काम में सफलता मिलेगी. मई-जून और अक्टूबर-नवंबर के महीने में फ्लैट या जमीन खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Palmistry: हाथों में ये रेखाएं बताती हैं सरकारी नौकरी का योग, क्या आपके हाथों में हैं ये लकीरें
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से
मूलांक 5 के लोगों को स्किन से संबंधित परेशानी जेलनी पड़ सकती है. साथ ही, मार्च के आस-पास गले की समस्या हो सकती है. ऐसे में नियमित रूप से व्यायाम आदि करें, तभी आप स्वस्थ रह पाएंगे. वहीं, साल के बीच में भी सर्दी, जुकाम और सीने में इंफेक्शन जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.