Numerology: बेहद उतार-चढ़ाव से भरा होता है इस मूलांक वालों का वैवाहिक जीवन, झेलनी पड़ती हैं कई दिक्कतें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बताता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव की गणना आसानी से की जा सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बताता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव की गणना आसानी से की जा सकती है. किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 7 होता है. और आज हम मूलांक 7 के जातकों के वैवाहिक जीवन के बारे में जानेंगे.
वैवाहिक जीवन में आती है दिक्कतें
अंक शास्त्र के मुताबिक मूलांक 7 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन दिक्कतों से भरा रहता है. दापंत्य जीवन में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं.इतना ही नहीं, कई लोगों को प्यार में धोखे का सामना तक करना पड़ सकता है. वहीं, कुछ लोगों की जीवनसाथी के साथ पटरी मेल नहीं खाती. वहीं अंक ज्योतिष का कहना है कि कई मामलों में मूलांक 7 के लोग एकाकी जीवन भी बिताते हैं.
मूलांक 7 के जातक होते हैं बेबाक
मूलांक 7 के जातक दिल के साथ होते हैं. जो मन में होता है उसे साफ दूसरों के सामने रख देते है. बोलने में बेबाक होते हैं. इतना ही नहीं, अपने पार्टनर और खुद से जुड़े लोगों को लेकर काफी केयरिंग होते हैं. लेकिन अपीन भावनाओं को सही तरह से दूसरों के सम्मुख नहीं रख पाते. इस कारण लोग इनके प्यार को समझने में गलती कर देते हैं. स्वभाव से थोड़े रहस्यमयी होते हैं. और मन की बात एकदम से किसी से शेयर नहीं करते.
वहीं, इनकी रुचि भी सहस्यमयी चीजों में होती है. ये लोग अच्छे लेखक, एस्ट्रोलॉजर, जज और मेजडिकल प्रोफशनल होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
गुरुवार के दिन कर लें गुड़ के ये चमत्कारी उपाय, मनचाही इच्छा पूरी होने का मिलेगा वरदान