Numerology Prediciton Mulank 7: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष के जरिए व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और उसकी आर्थिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी की जाती है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति की जन्म तिथि की जरूरत पड़ती है. अंक शास्त्र जन्म तिथि के आधार पर ही उस व्यक्ति के स्वभाव, पसंद-नपसंद आदि की गणना करता है. जन्म तिथि के द्वारा व्यक्ति के मूलांक की गणना की जाती है.


मूलांक 7


अंक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ हो. तो उस व्यक्ति का मूलांक 7 होगा. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वाले लोगों पर कुबेर देव की कृपा रहती है. इनकी कृपा से इन्हें कभी धन का अभाव नहीं होता है. ये लोग भू-संपत्ति और पैसे के मामलों में बड़े भाग्यवान होते है. आइये जानें, इनमें अन्य क्या –क्या खूबियां होती है?


मूलांक 7 के लोगों की विशेषतायें


अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. ये लोग जो भी कार्य करते हैं. उसमें सफलता मिलती है. इन लोगों को अपने जीवन में बड़ी सफलता भी कम मेहनत में मिल जाती है. मूलांक 7 के लोग बहुत ही मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग जिस काम को शुरू करते हैं. उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.


अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 के लोग स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं. इन्हें किसी का दबाव पसंद नहीं होता. ये खुलकर जीना पसंद करते हैं. किसी का हस्तक्षेप इन्हें स्वीकार नहीं होता है.


परिवार के लिए भी होते हैं भाग्यशाली


अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 7 के लोग अपने साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी भाग्यशाली साबित होते हैं. इनके जन्म के साथ ही घर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है. घर में सुख-समृद्धि और धन – दौलत की वृद्धि होती है.


यह भी पढ़ें 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.