ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति भविष्य के बारे में गणना करता है. किसी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 9 होता है. ये लोग संपत्ति के मामले में बहुत ही लकी माने जाते हैं. विरासत में मिली खूब जमीन जायदाद के मालिक होते हैं. मूलांक 9 के लोग अचानक से ही धनवान बन जाते हैं, तो कभी अचानक से इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है. लेकिन जमीन-जायदाद ज्यादा होने के कारण इन्हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती.
खुलकर करते हैं पैसा खर्च
इतना ही नहीं, मूलांक 9 के लोगों को ससुराल पक्ष से धन लाभ होने के आसार होते हैं. वहीं, लड़ाई-झगड़े वाली जमीन से भी इन्हें धन की प्राप्ति होने के आसार रहते हैं. ये लोग खुलकर पैसा खर्च करने में भरोसा करते हैं. इसी वजह से इन्हें कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. दूसरों को दिखाने के चक्कर में भी ये अपना नुकसान कर बैठते हैं. इनके अंदर साहस और आत्मविश्वास भरपूर मात्रा में होता है.
हंसी-माजाक का होता है नेचर
ये शरीर से काफी मजबूत होते हैं. इसी वजह से खेलकूद, सेना, पुलिस सेवा आदि में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मूलांक 9 के लोगों का नेचर हंसी-मजाक वाला होता है. इसी कारण लोग इनकी कंपनी को पसंद करते हैं और इनके साथ समय गुजारना पसंद करते हैं. इनके कई दोस्त बनते हैं. दूसरों को एकदम से आकर्षित कर लेते हैं.
जीवन में चैलेंज लेते हैं
9 तारीख को जन्में लोग'संघर्ष ही जीवन है' के मूलमंत्र को अपनाकर जीवन जीते हैं. इतना ही नहीं, अपनी समस्याओं का समाधान खुद ही ढूंढ लेते हैं. मान सम्मान की चाहत रखते हैं और न मिलने पर बौखला जाते हैं. हमेशा चैलेंस स्वीकार करते हैं. वहीं, इन लोगों के किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
घर में पूजा के बाद शंख बजाने से पहले नियमों को जानना है जरूरी, विपरीत हो सकते हैं परिणाम