Numerology Sign: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति जिस तारीख को जन्म लेता है उस तिथि का उसके जीवन और व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ता है. कहते हैं कि कुछ खास नंबर व्यक्ति के जीवन के लिए लकी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9, 18 और 27 को जन्म लेने वाले लोग पैसों के मामले में बहुत लकी होते हैं. कहते हैं कि इन तारीख को जन्में लोगों को धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना कम ही करना पड़ता है. इस तारीख को जन्म लेने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें विरासत में ही जमीन-जायदाद प्राप्त होती है. 


पैसों के मामले में होते हैं लकी


इतना ही नहीं, 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का लकी नंबर 9 ही होता है. 18 का जोड़ भी 9 ही होगा और 27 का जोड़ भी 9. कहते हैं कि 9 नंबर वाले लोग काफी मेहनती होते हैं. ये लोग कोई भी काम बड़ी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग अपनी दोस्ती को लेकर भी काफी निष्ठावान होते हैं. जीवन में आने वाली परेशानियों और समस्याओं से ये लोग घबराते नहीं हैं बल्कि उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं. 9 नंबर वाले लोग आत्मविश्वास से परिपूर्ण होते हैं. लेकिन कहा जाता है कि 9 नंबर के लोगों को गुस्सा जल्दी आ जाता है. 


चापलूसी करने वालों से रहते हैं दूर


ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 9 नंबर वाले लोग स्वाभिमानी होते हैं और उन्हें अनुशासन में रहना पसंद होता है. कहते हैं कि ये न तो खूद चापलूस होते हैं या न ही इन्हें चापलूसी करने वाले लोग पसंद होते हैं. साथ ही, इन लोगों को अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंज होता है. जरा भी इनके खिलाफ बोलने वाले लोग इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होते. उनसे इनका 36 का आंकड़ा होता है. पैसों के मामले में लकी होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. 9 नंबर वाले लोगों का हाथ काफी खुला होता है. ससुराल पक्ष से धन लाभ होने के आसार रहते हैं. इतना ही नहीं, ये जोकिम भरे काम करने में भी माहिर होते हैं.  


गुस्से के कारण रिश्तों में आती है दरार


घर परिवार के लोगों से संबंध सामान्य ही होते हैं. बचपन अमूमन कष्टों में गुजरता है. इतना ही  नहीं, प्रेम के मामले में भी इनका लक ज्यादा अच्छा नहीं होता. इनके प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते. इनके गुस्सैल प्रवृति के होने के कारण इनके कई रिश्तों में दरार आ जाती है. इतना ही नहीं, वैवाहिक जीवन में भी इन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये लोग इंजीनियर, पर्यटन, डॉक्टर, राजनीति या बिजली संबंधित कार्यों में सफलता हासिल करते हैं. 


Know Your Rashi: किसी काम के लिए मना करने पर कैसा होता है इन 12 राशियों के व्यक्तियों का रिएक्शन, जानें


Know Your Rashi: जोखिम लेने में जरा भी नहीं सोचते ये 3 राशियों के लोग, जानें इनमें से कहीं आप तो नहीं