Numerology: कवि हृदयी, मृदुभाषी और सत्य वक्ता होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, ये दिन होता है शुभ
Numerology, Mulank 3: अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी (Numerology) के अनुसार, इन तारीखों को जन्में लोग बहुत ही ईमानदार और सत्यवादी होते हैं. आइये जानें इनकी अन्य विशेषताओं के बारे में:
Numerology, Mulank 3: ज्योतिष विज्ञान में कई विधा हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति अपने पिछली दिनों और आने वाले दिनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. इन विधाओं में से एक अंक ज्योतिष भी है. अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में और उसके स्वभाव के बारे में जानकरी प्राप्त करने के लिए उस व्यक्ति का मूलांक जरूरी होता है. मूलांक ज्ञात करने के लिए व्यक्ति की जन्म तिथि जरूरी होती.
मूलांक 3 : अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी (Numerology) के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उस व्यक्ति का मूलांक 3 माना जाता है. ये लोग बहुत ही साहसिक और निडर होते हैं. उनमें नेतृत्त्व करने की अत्यधिक क्षमता होती है. मूलांक 3 के जातक स्वभाव से काफी ज़िद्दी और सत्यवादी होते हैं, इसके साथ ही इनमें और कई विशेषताएँ होती हैं आइये जानें मूलांक 3 के जातकों की अन्य कई विशेषताएं.
मूलांक 3 के जातकों की विशेषताएं
अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी (Numerology) के अनुसार, मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही खुले विचार के होते हैं. वे बेहद ईमानदारी के साथ जीवन जीना चाहते हैं. ऐसे लोगों का हृदय बहुत ही कोमल होता है अर्थात ये लोग कवि हृदयी होते हैं. इन्हें अपने काम में किसी दूसरे की दखलंदाजी पसंद नहीं होती है. इन लोगों का स्वभाव शांतिप्रिय है. ये लोग मृदुभाषी और सत्यवादी होते हैं. मूलांक 3 के लोग बुद्धिमान, साहसी और निडर होते हैं. ये जिस काम को शुरू कर देते हैं उसे पूरा करके ही ही दम लेते हैं.
मूलांक 3 के लिए शुभ दिन
अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी (Numerology) के मुताबिक, मूलांक 3 के जातक के लिए सबसे उत्तम और शुभ दिन बृहस्पतिवार है. मान्यता है कि इस मूलांक के लोग यदि कोई भी काम बृहस्पति के दिन से शुरू करें तो अत्यधिक शुभ फलदाई होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.