Numerology: मूलांक 7 के लोग होते हैं दृढ़ निश्चयी, इनके जन्म लेते ही चमक जाती है परिवार की किस्मत
Numerology: ज्योतिष में मूलांक 7 के लोगों को किस्मत वाला माना गया है. ये दृढ़ निश्चयी के साथ-साथ बुद्धिमान और मेहनती होते हैं.
Numerology, Mulank 7: अंक शास्त्र में जन्म तारीख के आधार पर लोगों के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने की विधा बताई गई है. ज्योतिष में जैसे 12 राशियां होती है और हर इंसान किसी न किसी राशि का होता है, वैसे अंक शास्त्र में 1 से 9 अंक या मूलांक होते हैं. हर इंसान का कोई न कोई एक मूलांक होता है. इस मूलांक के आधार पर ही लोगों के भविष्य के बारे में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की जानकरी प्राप्त करते हैं.
मूलांक कैसे जानें?
अंक शास्त्र के मुताबिक, मूलांक व्यक्ति की जन्म तारीख का जोड़ होता है. जिस किसी का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है. उसका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इन पर धन के देवता कुबेर की विशष कृपा होती है. कुबेर देव की कृपा से ये लोग अपने जीवन में अपार धन दौलत और सफलता प्राप्त करते हैं.
दृढ़ निश्चयी होते हैं
मूलांक 7 वाले लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें एक साथ एक से अधिक काम करने की क्षमता होती है. मूलांक 7 के लोग यदि व्यापार करते हैं, तो सफलता के चरम पर पहुंच जाते हैं. हालांकि ये नौकरी में भी उंचे पद पर पहुंचते हैं. यदि राजनीति करते हैं, तो ये लोग अच्छे राजनेता बनते हैं.
चमका देते है परिवार की भी किस्मत
मूलांक 7 वाले बच्चे तो खुद भाग्यशाली होते ही है. इसके अलावा जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उस परिवार की भी किस्मत चमका देते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार मूलक 7 के बच्चों के जन्म लेते ही परिवार की आर्थिक स्थिति उत्तरोतर बढ़ती रहती है. घर में सुख समृद्धि और धन दौलत बढ़ने लगता है. इन बच्चों को परिवार का बहुत प्यार मिलता है.
होते है साफ़ दिलवाले
मूलांक 7 के लोग बहुत ही साफ़ दिल के होते हैं. उनका स्वभाव बहुत ही सरल और अच्छा होता है. इस लिए ये लोग बहुत जल्द ही लोगों के प्रिय बन जाते हैं. समाज में ये लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.