Numerology: इस तारीख को जन्में लोग होते हैं बहुत ज्यादा बातूनी, भाग्य से ज्यादा कर्मों पर करते हैं भरोसा
Numeology: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान के बारे में जानकारी देता है. अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म की तारीख के आधार पर उसके बारे में बताते हैं.
Numeology: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान के बारे में जानकारी देता है. अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म की तारीख के आधार पर उसके बारे में बताते हैं. अंक शास्त्र व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में भी बखूबी बता देता है. आज हम जानेंगे 5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोगों के बारे में. मूलांक 5 के लोगों का व्यक्तित्व किस तरह का होता है, वे लाइफ में कहां तक पहुंचते हैं आदि के बारे में अंक शास्त्र के बारे में जानकारी देता है. व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़ने के बाद किसी भी व्यक्ति के मूलांक के बारे में जाना जा सकता है.
अंक शास्त्र (Numerology) के अनुसार मूलांक 5 के लोग बेहद साहसी और बुद्धिमान होते हैं. ये अपनी बुद्धि के दम पर ही बहुत आगे बढ़ते हैं. ये लोग अपनी लाइफ में बहुत पैसा कमाते हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग कर्मशील होते हैं. भाग्य से ज्यादा इस मूलांक के जातक कर्मों पर भरोसा करते हैं. किसी भी चीज को पाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. और हर तरह की चुनौतियों को स्वीकार करते हैं.
Sun Transit: मकर संक्रांति से इस राशि के जातकों को मिल सकती है सरकारी नौकरी, 4 राशि के दिन होंगे लकी
खूब कमाते हैं पैसा
मूलांक 5 के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. इतना ही नहीं, इन्हें लाइफ में कभी भी पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होते हैं. किसी भी तरह की चुनौती से घबराते नहीं है. बल्कि चुनौतियों का सामना करके सफलता प्राप्त करते हैं. नौकरी से ज्यादा बिजनेस या व्यापार में अच्छा नाम कमाते हैं. इतना ही नहीं, इस तरह के लोगों को दूसरे लोगों को दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं होती.
बेहद बातूनी होते हैं ये लोग
5, 14 और 23 तारीख को जन्में लोग स्वभाव में काफी बातूनी होते हैं. अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर देते हैं. इतना ही नहीं, इन लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है, जिससे कोई भी व्यक्ति इनकी ओर एकदम से आकर्षित हो जाता है. किसी भी चीज को लेकर ये लोग न तो ज्यादा समय तक खुश रहते हैं और न ही ज्यादा दुखी. इन्हें अपना काम निकलवाना अच्छे से आता है. इतना ही नहीं, भविष्य में आने वाली घटनाओं के बारे में भी ये पहले से ही जान लेते हैं.
ऐसी होती है लव लाइफ
मूलांक 5 के लोगों की लव लाइफ तनाव से भरी हुई होती है. प्रेम संबंध ज्यादा समय तक स्थायी नहीं रहते. इतना ही नहीं, शादी से पहले इनके एक से ज्यादा रिलेशन रहते हैं. लेकिन शादी के बाद इनकी लाइफ अच्छी रहती है. अपने पार्टनर के साथ इनकी अच्छी बनती है. इतना ही नहीं, मूलांक 5 के लोग अच्छे दोस्त भी साबित होते हैं. अधिक बातूनी होने के कारण कई बार दूसरे को ऐसी भी बातें बोल देते हैं जो समाने वाले को बुरी लग जाती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.