(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Om Chant Benefits: ॐ जाप करने के हैं ढेरों लाभ, जानें ॐ जाप के फायदे और जाप का तरीका
Om Chant Benefits: हिंदू धर्म में ॐ शब्द का विशेष महत्व है. मात्र ॐ कहने से ही शारीरिक और मानसिक रूप से शांति मिलती है.
Om Chant Benefits: हिंदू धर्म में ओम शब्द का विशेष महत्व है. मात्र ओम कहने से ही शारीरिक और मानसिक रूप से शांति मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं, ओम नाम का जाप करने से आसपास भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. और मन प्रसन्न और शांत रहता है. ओम एक ऐसा मंत्र की जिसका जाप ध्यान की शुरुआत और अंत के दौरान किया जाता है. हालांकि, ओम शब्द का जाप सुनने में बहुत छोटा प्रतीत होता है. लेकिन माना जाता है कि इसमें आध्यात्मिक और रचनात्मक शक्ति है.
इतना ही नहीं, इसे ब्रह्मांड की पहली ध्वनि भी कहा जाता है. इसके जाप से शरीर और मन को एक ही समय में सक्रीय किया जा सकता है. अगर ओम मंत्र का जाप सही से किया जाए, तो वे शरीर को सकारात्मकता, शांति और ऊर्जा से भर देता है. आइए जानते हैं ओम मंत्र के लाभ.
ॐ जाप के लाभ (Om Jaap Benefits)
- ओम का जाप करने से आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है.
- अगर आप किसी तनाव में है या चिंता में हैं तो उसे दूर या मुक्त करने में मदद करता है.
- ओम भावनाओं को संतुलित करने और तनावपूर्ण परिस्थितियों में शांत रहने में मदद करता है.
- ऐसा माना जाता है कि ओम का जाप करने से फोकस बेहतर होता है.
- ओम मंत्र का जाप याददाश्त और एकाग्रता शक्ति में सुधार करता है.
- इतना ही नहीं, ओम सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है और ज्यादा आशावादी बनाता है.
- ओम क्रोध जैसी नकारात्मक भावनाओं से दूर रहने में सहायक है.
- क्या आप जानते हैं पेट दर्द में ओम मंत्र का जाप करना रामबाण इलाज हो सकता है.
- ॐ का जाप करने से मन शांति रहता है और पूरे अस्तित्व को तंदुरूस्ती मिलती है .
- शरीर को आराम देता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में भी मदद करता है.
- मान्यता है कि ॐ मंत्र का जाप करने से शरीर में पैदा होने वाली कंपन ऐसी ऊर्जा पैदा करती है जो आपको शांत और खुश रखती है. कहते हैं कि जितनी बार ऊँ का जाप किया जाता है, स्रोत से संबंध उतना ही मजबूत होता जाता है.
जाप का तरीका (How To Chant Om Mantra)
- अगर आप भी ओम मंत्र का जाप शुरू करना चाहते हैं, तो शुरुआत में 108 बार करें. और धीरे-धीरे इसे 200-300 तक बढ़ाएं. महीने में एक बार 1008 बार जाप भी कर सकते हैं.
- कहते हैं कि ॐ का जाप करने का अच्छा समय सुबह 6, दोपहर 12 बजे और शाम 6 बजे है, इसे संध्या काल या शुभ समय के रूप में जाना जाता है.
- वैसे आप जितनी बार चाहें उतनी बार ॐ का जाप कर सकते हैं और सुविधानुसार किसी भी समय कर सकते हैं.
Budh Dosha Upay: कुंडली में अगर मौजूद है बुध दोष, तो जरूर कर लें ये उपाय
Kharmas 2021: कब से लग रहा है खरमास, जानें इस दौरान क्या करें और किन चीजों से करें परहेज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.