Diwali 2020: दीवाली के दिन ये छोटे- छोटे अचूक उपाय खोलेंगे समृद्धि का द्वार, आज ही कर लें नोट
कहते हैं मां लक्ष्मी व गणपति के समक्ष कुछ विशेष उपाय इस दिन किए जाए तो हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन्हीं कुछ विशेष उपायों व टोटकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
14 नवंबर यानि कि इस शनिवार दीवाली का पर्व मनाया जाएगा. हर कोई गणपति और मां लक्ष्मी से उन्नति, खुशहाली व सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगेगा. कहते हैं इस दिन मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और सभी के घर ज़रुर जाती है. अगर आप भी चाहते हैं कि इस दीवाली मां लक्ष्मी की कृपा ज़रुर आप प्राप्त करें. और आपके ऊपर उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे तो इसके लिए दीवाली के दिन कुछ छोटे-छोटे उपाय आज़माए जा सकते हैं.
कहते हैं मां लक्ष्मी व गणपति के समक्ष कुछ विशेष उपाय इस दिन किए जाए तो हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन्हीं कुछ विशेष उपायों व टोटकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
इस मंत्र के जाप से आएगी आर्थिक संपन्नता
मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इसीलिए धन संबंधी उपायों के लिए दीवाली से बेहतर और कौन सा दिन होगा. अगर आप भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो महालक्ष्मी के एक मंत्र का जाप करने से आपकी तमाम परेशानियां दूर हो सकती हैं. ये मंत्र इस प्रकार है -
''ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:''
कम से कम 1 माला इस मंत्र का जाप ज़रुर करना चाहिए.
हल्दी की गांठ
हल्दी वैसे भी शुभता का प्रतीक मानी गई है. यही कारण है कि हर शुभ व मंगल कार्यों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. ठीक इसी तरह दीवाली की पूजा में भी हल्दी की कुछ गांठे जरुर रखें. और जब पूजा पूरी हो जाए तो उन गांठों को किसी कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. कहते हैं इस उपाय से घर में बरकत आती है.
कौड़ियों की पूजा
मां लक्ष्मी को कौड़ियां अति प्रिय हैं इसीलिए दीवाली की पूजा में कौड़ियां अवश्य रूप से रखनी चाहिए. पीले रंग की कौड़ियों की पूजा इस दिन ज़रुर करें और पूजा के बाद इन्हें भी किसी कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर धन रखने की जगह पर रख दें.
पीपल के पेड़ में करें जल अर्पित
अगर आप शनिदेव के प्रभाव से पीड़ित हैं. तो दीवाली के समय एक विशेष उपाय किया जा सकता है जो आपकी परेशानी को दूर कर देगा. इसके लिए दीवाली से अगले दिन सूर्योदय से पहले आपको उठना होगा. और स्नान करने के पश्चात पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना होगा इसके बाद देर रात उसी पेड के नीचे सरसों के तेल का दीपक जला दें. लेकिन ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें. शनि के सभी बुरे प्रभावों से आपको मुक्ति मिलेगी.
दीवाली के दिन खरीदें झाडू
यह उपाय भी काफी कारगर है. इसके लिए दीवाली के दिन एक झाडू खरीद कर लाए और इसी से घर साफउ करें. फिर इस झाडू का इस्तेमाल ना करें बल्कि उस झाडू को कहीं छिपाकर रख दें. कहते हैं ऐसा करने से साल भर घर में कभी कमी नहीं होती. इसके पीछे कारण ये है कि झाडू को लक्ष्मी देवी का ही रूप माना गया है.
घर के कुलदेवता का पूजन ज़रुर करें
यूं तो दीवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है लेकिन साथ ही अपने कुल देवता की पूजा भी इस दिन बहुत ज़रुरी है. पूरे विधि विधान से कुल देवी-देवताओं की पूजा इस दिन करनी चाहिए