Hanuman Jayanti 2023: रामभक्त बजरंग बली को कई नामों से जाना जाता है. भगवान हनुमान को हर समस्या का संकटमोचक भी माना जाता है. हनुमान जी के भक्तों को पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान होता है. हनुमान जी की कृपा से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी पावन दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया था. इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.



इस साल हनुमान जन्मोत्सव गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से कई शुभ योग भी बनेंगे. इस दिन शनि अपनी स्वराशि कुंभ में, गुरु अपनी स्वराशि मीन में रहेगा. इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र में जन्मोत्सव मनाया जाएगा .


राशि अनुसार लगाएं हनुमान जी को भोग (Hanuman Ji)


हनुमान जंयती के दिन अगर हनुमान जी को राशि अनुसार भोग लगाएंगे तो आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. चलिए जानते हैं किस राशि के लिए कौन-सा भोग लगाना है लाभकारी.



  • मेष राशि (Aries)-  बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. 

  • वृष राशि (Tauras)-  तुलसी बीज का भोग लगाना चाहिए. 

  • मिथुन राशि (Gemini)-  तुलसी का पत्ता अर्पित करना चाहिए.

  • कर्क राशि (Cancer)-  गाय के घी में बेसन का हलवा बनाएं और पूजा के समय भोग लगाएं. 

  • सिंह राशि (Singh)- जलेबी का भोग लगाएं.

  • कन्या राशि (Virgo)-  चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए.

  • तुला राशि (Libra)-  मोतीचूर यानी बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.

  • वृश्चिक राशि (Scorpio)-  बेसन के लड्डू का भोग हनुमान जी को लगाएं. गाय के घी में बेसन के लड्डू बनाकर चढ़ाएं.

  • धनु राशि (Sagittarius)-  बंदूी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं.

  • मकर राशि (Capricorn)-  मोतीचूर का लड्डू अर्पित करना चाहिए. 

  • कुंभ राशि (Aquarius)-  सिंदूर का चोला अर्पित करें और लड्डू का भोग लगाएं.

  • मीन राशि (Pisces)-  लौंग चढ़ाना चाहिए. 


Hanuman Jayanti 2023 Upay: हनुमान जंयती पर करें ये 5 चमत्कारी उपाय, बजरंगबली होंगे प्रसन्न, नोटों से भरा रहेगा पर्स


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.