(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2020: भाई को राखी बांधते वक्त पूजा की थाली में इन 5 चीजों को जरूर शामिल करें
भाई को राखी बांधने से पहले कर लें पूरी तैयारी. जानिए राखी बांधते वक्त थाली में कौन कौन सी चीजें जरूर होनी चाहिए. कैसे बनाएं इस रक्षाबंधन को शुभ.
Rakshabandhan 2020: सावन का महीना आते ही बहने आपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए तैयारियां शुरु कर देती हैं. भाई को इस बार कैसी राखी बांधनी है. कौन सी मिठाई से भाई की मुंह मीठा कराना है. खुद कैसे तैयार होना है बहनें इसकी तैयारी हफ्तों पहले से शुरु कर देती हैं. लेकिन इन सब तैयारियों के बीच जब त्योहार का दिन आता है तो अक्सर बहने सबसे अहम पूजा की थाली तैयार करना ही भूल जाती हैं. कई लोगों को तो ये पता भी नहीं होता कि रक्षाबंधन पर राखी बांधते वक्त पूजा की थाली में क्या क्या होना चाहिए. हालांकि अब मार्केट्स में त्योहार से जुड़ी हर चीज आपको मिल जाती है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से घरों से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आप अपने घर में ही बड़े प्यार से अपने भाई को राखी बंधने और उसकी पूजा करने के लिए थाली तैयार कर सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि रक्षाबंधन पर आपकी पूजा की थाली में कौन कौन सी चीजें जरूर होनी चाहिए.
1- राखी- ये त्योहार ही राखी का है तो थाली में सुंदर सी राखी रख लें. आप अपने भाई की उम्र और पंसद के हिसाब से राखी चुन सकती हैं. अगर भाई छोटा है तो उसके लिए पसंदीदा कार्टून वाली राखी ले सकती हैं अगर भाई बड़ा है तो उसके लिए सिंपल धागे वाली राखी ले सकती हैं. अगर उसे ब्रेसलेट का शॉक है तो आप उसकी पसंद का कोई ब्रेसलेट स्टाइल में राखी खरीद सकती हैं. आप चाहें तो मार्केट से राखी खरीद लें या फिर घर में भी राखी बना सकती हैं.
2- रोली- कोई भी शुभ काम करते वक्त माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है. इसके लिए रोली का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपनी पूजा की थाली में रोली जरूर रख लें. वैसे तिलक लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. बीच माथे पर तिलक लगाने से शरीर को शक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसलिए राखी बांधने के बाद अपने भाई को तिलक जरूर लगाएं.
3- चावल- माथे पर तिलक लगाने के बाद अक्षत यानि चावल लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए अपनी पूजा की थाली में थोड़े चावल के दाने भी रख लें. भाई को तिलक लगाने के बाद उस पर चावल लगा दें.
4- दीपक- अब बारी आती है भाई की आरती करने की. जिस भाई से आप अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं उसकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए आरती की जाती है. इसके लिए आप थाली में एक दीपक जरूर रख लें. आप चाहें तो इसके लिए मिट्टी का दीया भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
5- मिठाई- आखिर में भाई का मुंह मीठा कराना भी जरूरी होता है इसके लिए आप थाली में मिठाई रखना न भूलें. आप चाहें तो अपने भाई की पसंद की मिठाई घर पर भी बना सकती हैं. वैसे रक्षाबंधन पर कई जगह घेवर खिलाने का भी चलन है. आप कोई भी मिठाई रख सकती हैं.
Chanakya Niti: बच्चों के मामले में ना करें इस तरह की अनदेखी, माता पिता की बढ़ सकती है परेशानी