Onam 2023 Kab hai: दक्षिण भारत का प्रसिद्धि त्योहार ओणम मलयालम सौर कैलेण्डर के चिंगम माह में मनाया जाता है. चिंगम माह में जिस दिन थिरुवोणम नक्षत्र प्रबल होता है, उस ही दिन ओणम का उत्सव मनाते हैं. ओणम 10 दिन तक चलने वाला त्योहार है.


प्रत्येक दिन अलग-अलग मलयाली परंपरा निभाई जाती है. ये त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार और महाबलि नाम के राजा को समर्पित है. आइए जानते हैं साल 2023 में ओणम की डेट, मुहूर्त और महत्व.



ओणम 2023 डेट (Onam 2023 Date)


पंचांग के अनुसार ओणम 29 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. थिरुवोणम् नक्षत्र की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजकर 43 मिनट पर होगी और इस नक्षत्र का समापन इसी दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. हिंदू कैलेंडर के आधार पर देखें तो इस दिन सावन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि होगी.


क्यों मनाते हैं ओणम पर्व (Onam Festival Significance)


ओणम का पर्व दैत्य राज महाबलि की पाताल लोक से पृथ्वी लोक पर वार्षिक यात्रा को समर्पित है ऐसी मान्यता है कि, थिरुवोणम के दिन दैत्य राज महाबलि प्रत्येक मलयाली घर में जाकर अपनी प्रजा से मिलते हैं. ओणम का त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार लेने के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि ओणम के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने वालों के घर कभी दुख के बादल नहीं मंडराते, सुख, धन, बरकत बनी रहती है.


कैसे मनाया जाता है ओणम ?


किसान नए फसल के बेहतर उपज के लिए ये त्योहार मनाते हैं. इस दिन केरल में प्रसिद्ध सर्प नौका दौड़ और कथकली नृत्य का आयोजन किया जाता है. उल्लास, उमंग और परंपराओं से भरा ये त्योहार 10 दिन तक चलता है. पहला दिन अथम, दूसरा चिथिरा, तीसरा और चौथा विसाकम, पांचवां अनिजाम, छठा थिक्रेता, सातवां मूलम, आठवां पूरादम, नवां उथिरादम और दसवां थिरुवोणम के नाम से जाना जाता है.


Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कब, जानें सही तारीख, पूजा का मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.