Onam 2024: ओणम कब है ? असुर राजा बलि की क्यों होती है इस दिन पूजा, जानें डेट, महत्व
Onam 2024: ओणम का त्योहार राजा महाबलि को समर्पित है, इसे दक्षिण भारत में धूमधाम से मनाते हैं. 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व में थिरुवोणम 2024 (thiruvonam) में कब मनाया जाएगा. जानें डेट, महत्व
Onam 2024: केरल, तमिलनाडु और दक्षिण भारत (South indian) का प्रमुख त्योहार ओणम बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को गणपति उत्सव की तरह ही 10 दिनों तक सेलिब्रेट करते हैं. ओणम का त्योहार (Onam) सौर कैलेडर के सिंह माह में उस दिन मनाया जाता है, जब थिरुवोणम नक्षत्र प्रबल स्थिति में होता है.
मलयालम भाषा में इसे थिरुवोणम (thiruvonam 2024) कहते हैं. इसमें देवता नहीं बल्कि महाबलि नाम के असुर की पूजा होती है, उनका स्वागत सत्कार किया जाता है. जानें इस साल ओणम 2024 में कब है ? इसका महत्व, इतिहास.
ओणम 2024 में कब
इस साल ओणम (थिरुवोणम) 15 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा. ओणम का पर्व एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और धार्मिक महत्व का उत्सव है, मलयालम (Malayalam) सौर कैलेंडर के आधार पर ओणम चिंगम माह में मनाते हैं, हिंदी कैलेंडर के अनुसार ये भाद्रपद या आश्विन माह (Ashwin month) में मनाया जाता है.
ओणम कैसे मनाया जाता है ?
10 दिन तक चलने वाले ओणम के इस समय, केरल के लोग अपने पारंपरिक वस्त्र पहनते हैं, और पूरे उत्सव के दौरान आनंद और उत्साह का माहौल रहता है. यह त्योहार जीवन की खुशियों और समृद्धि के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
- पहला दिन - अथम
- दूसरा दिन - चिथिरा
- तीसरा और चौथा दिन - विसाकम
- पांचवां दिन - अनिजाम
- छठा दिन - थिक्रेता
- सातवां दिन - मूलम
- आठवां दिन - पूरादम
- नवां दिन - उथिरादम
- दसवां दिन - थिरुवोणम
ओणम का असुर राजा महाबलि से क्या संबंध
दक्षिण भारत में असुर राजा महाबलि (Raja bali) को बेहद दानवीर माना जाता है. मान्यता है कि केरल के राजा बलि के राज्य में प्रजा बहुत ही सुखी और संपन्न थी. इसी दौरान भगवान विष्णु वामन अवतार लेकर आए और दान में तीन पग भूमि मांगी. दो पग में श्रीहरि ने धरती, स्वर्ग सभी को नाप लिया तीसरा पग कहां रखूं ये पूछने पर राजा बलि वामन देव आप तीसरा पग मेरे सिर पर रख दें. विष्णु जी ये सुनकर प्रसन्न हुए और उन्हें अमरता का वरदान देकर पाताललोक का राजा बना दिया.
हर साल राजा बलि ओणम के त्योहर में पृथ्वीलोकर पर आते हैं. थिरुवोणम के दिन दैत्य राज महाबलि प्रत्येक मलयाली घर में जाकर अपनी प्रजा से मिलते हैं उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
Dussehra 2024 Date: दशहरा साल 2024 में कब ? जानें विजयादशमी की डेट और रावण दहन का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.