Onam Festival 2022, Thiruvonam: दक्षिण भारत का मुख्य त्योहार ओणम 8 सितंबर 2022 को मनाया जाएगा. ओणम का पर्व विशेषतौर पर केरल उसी प्रकार हर्षोल्लास के साथ मनाते है जैसे उत्तर भारत में दीपावली मनाई जाती है. मलयालम सोलर कैलेंडर के अनुसार ओणम चिंगम माह में शिरुवोणम नक्षत्र में मनाया जाता है. ये मलयाली पंचांग का पहला महीना होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पाताल लोक से राजा बलि अपने प्रजा का हाल जानने पृथ्वीलोक पर आते है और इसी खुशी में ये त्योहार मनाया जाता है. 10 दिन तक मनाए जाने वाले इस उत्सव में हर दिन कई परंपराएं निभाई जाती है. आइए जानते हैं मुहूर्त, महत्व और ओणम की विशेष परंपराएं


ओणम 2022 तिथि


मलयालम कैलेंडर के अनुसार थिरुवोणम नक्षत्र 7 सितंबर 2022 को शाम के 4 बजे से शुरू होगा. 8 सितंबर 2022 को दोपहर 01.46 मिनट पर समाप्त होगा


ओणम की परंपराएं


ओणम के पहले दिन को अथम कहते हैं इस दिन घर के बाहर रंगोली बनाई जाती है. दूसरा दिन चिथिरा पर्व मनाया जाता है. तीसरे दिन को चोढ़ी कहा जाता है इस दिन खरीददारी करना शुभ होता है. चौथे दिन को विसकम कहते हैं. पांचवे दिन अनिजम में बोट रेस होती है इस रेस का नाम वल्लमकली है. छठे दिन थ्रीकेटा में लोग अपने पैतक मंदिर जाते हैं और एक-दूसरे को भेंट देने की परंपरा है. सातवें दिन मूलम में इस दिन मंदिरों में विशेष प्रकार की खीर का भोग लगाया जाता है. आठवां दिन राजा बलि और वामन देव की मिट्‌टी से निर्मित प्रतिमा बनाई जाती है. उत्तरदम ओणम का नौवां दिन होता है, इस दिन फूलों की रंगोली बनाकर राजा बलि के आगमन की तैयारी की जाती है. दसवें दिन थिरु ओणम में राजा बलि के स्वागत की खुशी में कथकली नृत्य और सर्प नौका दोड़ की जाती है और दावतों का आयोजन होता है.


ओणम पर्व का महत्व


पौराणिक कथा के अनुसार देवताओं का युद्धि में हराकर राजा बलि ने अपना आधिप्तय हासिल कर लिया था. कहते हैं राजा बलि अपने प्रजा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित थे. जो उनके पास जाता कभी खाली हाथ नहीं लौटता था. स्वर्ग पर अधिकार जमाने के लिए बलि ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया था. भगवान विष्णु ने वामन अवतार लेकर राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी थी और तीनों लोक नाप लिए थे. बलि की भक्ति देखकर श्रीहरि ने उन्हें पाताल लोक का राजा बना दिया था. कहते हैं कि ओणम के दिन पाताल लोक से राजा बलि अपनी प्रजा के समक्ष आते हैं.


Chanakya Niti: इन 3 लोगों का साथ कभी न छोड़े, मुसीबत में इनसे बड़ी ताकत कोई नहीं


Ganesh visarjan 2022: गणेश विसर्जन में न करें ये गलती, बप्पा हो जाएंगे नाराज


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.