Paan Ke Upay: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. भगवान को नमन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उन्हें कई प्रकार की चीजें अर्पित की जाती है. इन्हीं चीजों में पान का पत्ता भी शामिल है. पान का पत्ता पवित्र होता है. मान्यता है कि देवताओं ने समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का प्रयोग कर भगवान विष्णु की अराधना की थी.  तब से ही पूजा में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. पान के पत्ते में देवी-देवताओं का भी वास होता है.


लेकिन क्या आप जानते हैं पान के पत्ते के इन उपायों के बारे में जानते हैं, जिनसे जीवन की आर्थिक और अन्य परेशानियों को दूर किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों के खास उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानेत हैं इन उपायों के बारे में. 


हनुमान जी पूरी करेंगे मनोकामना: पान का उपाय हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भी बेहद लाभकारी है. कहते हैं कि मंगलवार या शनिवार के दिन स्नान करके मंदिर जाएं. भगवान बजरंगबली को अच्छे से बनाया गया बीड़ा (पान) अर्पित करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. बीड़ा अर्पित करने का मतलब होता है कि उसके बाद से हनुमान जी आपकी सभी परेशानियों का बीड़ा उठाएंगें.


भगवान शिव को अर्पित करें पान: कहते हैं कि भगवान शिव को ये विशेष पान अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. सावन के महीने में पान में गुलकंद, सुपारी का बुरादा, सौंफ और कत्था से बना पान बोलेशंकर को अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.


बिक्री बढ़ाने का उपाय: अगर किसी को लगता है कि तांत्रिक क्रिया ने आपकी दुकान बांध दी है तो ऐसे में पान का ये उपाय उत्तम है. शनिवार के दिन प्रात: 5 पीपल के पत्ते और 8 पान के साबूत डंडीदार पत्ते लेकर उन्हें एक ही धागे में पिरो दें. और दुकान में पूर्व दिशा की ओर बांध दें. ऐसा लगातार कम से कम 5 शनिवार तक करना है. इसके बाद पुराने पत्तों को किसी नदी या कुएं में प्रवाहित कर दें. ये उपाय करने से बिक्री बढ़ने लगेगी.


घर की नकारत्मकता होती है दूर: धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि पान के पत्तों में देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए पूजा में पान का इस्तेमाल शुभ होता है. साथ ही, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.


रुके हुए काम होते हैं शुरू: रविवार को एक पान का पत्ता लेकर घर से बाहर निकलने से रुके हुए सभी कार्य धीरे-धीरे संपन्न होने लगते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Annapurna Jayanti 2021: कल अन्नपूर्णा जयंती पर क्यों होगी माता पार्वती पूजा, ये कार्य करने से नहीं होगी घर में अन्न की कमी


Vastu Tips: घर की इस दिशा को माना जाता है उत्तम, मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए इस दिशा में रखें ये खास चीजें