Padmini Ekadashi 2023: पद्मिनी एकादशी पर बन रहा है विशेष योग, राशि अनुसार उपाय से जाग उठेगी सोई किस्मत
Padmini Ekadashi 2023 Kab hai: पद्मिनी एकादशी हर तीन साल में मात्र एक बार ही आती है. पद्मिनी एकादशी पर राशि अनुसार उपाय और श्रीहरि की पूजा करने से मनचाहा फल प्राप्त होगा.
Adhik Maas Padmini Ekadashi 2023: अधिकमास की पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई 2023 को है. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है क्योंकि पद्मिनी एकादशी हर तीन साल में मात्र एक बार ही आती है.
साथ ही इस दिन ब्रह्म योग का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में अधिकमास की पद्मिनी एकादशी पर राशि अनुसार उपाय और श्रीहरि की पूजा करने से मनचाहा फल प्राप्त होगा.
पद्मिनी एकादशी 2023 राशि अनुसार उपाय (Padmini Ekadashi Upay Based on Zodiac Sign)
मेष राशि - मेष राशि वाले आर्थिक और मानसिक तनाव से परेशान हैं तो पद्मिनी एकादशी पर नारायण कवच का पाठ करें. मान्यता है इससे धन लाभ के योग बनते हैं और मन को शांति मिलती है.
वृषभ राशि - वृषभ राशि का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं है तो पद्मिनी एकादशी पर आप पति-पत्नी मिलकर केले के पेड़ की सात परिक्रमा करें. साथ ही पेड़ में जल में हल्दी मिलाकर चढ़ाए. इससे शादीशुदा जिंदगी में मिठास आती है.
मिथुन राशि - पद्मिनी एकादशी का संयोग 3 साल में एक बार आता है ऐसे में मिथुन राशि वालो को इस दिन विष्णु जी की पूजा में आंवला जरुर अर्पित करना चाहिए. इससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी
कर्क राशि - कर्क राशि वाले पद्मिनी एकादशी के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें. विधि विधान से इसकी पूजा के बाद तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे कभी धन की कमी नहीं रहेगी.
सिंह राशि - पद्मिनी एकादशी के दिन किया दान व्यक्ति को जीते जी समस्त सुख दिलाता है और मृत्यु के बाद उसे स्वर्गलोक में जगह मिलती है. सिंह राशि वाले इसके लिए गौ दान करें.
कन्या राशि - कन्या राशि के जातक नौकरी में पदोन्नति पाना चाहते हैं तो पद्मिनी एकादशी पर अनाथालय में गरीब बच्चों को अन्न और वस्त्र का दान करें. इससे तरक्की की राह आसान होती है. ध्यान रहे दान निस्वार्थ भाव से होना चाहिए.
तुला राशि - तुला राशि के लोग पद्मिनी एकादशी पर गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें, इससे पितृदोष दूर होगा और पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी.
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के लोग पद्मिनी एकादशी पर संतान की उन्नति के लिए विष्णु जी को तुलसी की माला अर्पित करें और 108 बार ॐ अच्युताय नमः मंत्र का जाप करें.
धनु राशि - कानूनी मामलों से राहत नहीं मिल रही या फिर विरोधी काम के बीच बाधा डाल रहा है तो धुन राशि वाले पद्मिनी एकादशी पर 11 हल्दी की गांठ और पितांबर श्रीहरि को चढ़ाएं. अब शुभ कार्य पर जाने से पहले पूजा में चढ़ाई हल्दी की एक गांठ साथ लेकर जाएं. मान्यता है इससे बिना विघ्न के कार्य पूरे होते हैं.
मकर राशि - आरोग्य और धन की प्राप्ति के लिए मकर राशि वालों को पद्मिनी एकादशी पर विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए.
कुंभ राशि - नौकरी की तलाश में बार-बार असफलता मिल रही है तो कुंभ राशि वाले पद्मिनी एकादशी पर हवन करें और इसमें विष्णु सहस्त्रनामों का पाठ करें. ब्राह्मण भोजन कराएं. सफलता के योग बनेंगे
मीन राशि - मीन राशि वालों को पद्मिनी एकादशी के दिन वैजयंती का फूल चढ़ाना चाहिए.इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और व्यक्ति संतान सुख भोगता है.
Sawan 2023 Important Tithi: सावन में शिव पूजा के लिए बची हैं ये खास तिथियां, नोट करें डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.