वास्तु के अनुसार पेड़-पौधों में देवताओं का वास माना जाता है. कई पौधे घर में सकारात्मकता के लिए लगाए जाते हैं, जिससे घर परिवार में खुशहाली आती है. ऐसा ही एक पेड़ है पलाश. वास्तु के अनुसार इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पेड़ के फूल बहुक ही चमत्कारी होते हैं. पलाश के फूल को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं पलाश के फूल के चमत्कारी उपाय के बारे में.  


पलाश फूल के उपाय (Palash Flower Ke Upay)


वास्तु में पलाश के फूल के कई लाभ बताए गए हैं. कहते हैं इसे घर में लगाने से धन में वृद्धि और खुशहाली आती है. धन से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए पलाश का फूल और एक एकाक्षी नारियल लेकर सफेद कपड़े में बांध लें और इसे तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें. बता दें कि पलाश का अगर ताजा फूल न मिले तो सूखे फूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


इन बातों का रखें खास ख्याल


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस नक्षत्र में जातक का जन्म होता है, उससे संबंधित पेड़-पौधे या जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए. ऐसे में जिन लोगों का जन्म पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ हो वे शुक्रवार के दिन पलाश के पौधे को नुकसान न पहुंचाएं. इतना ही नहीं, इस दिन पलाश की लकड़ी, फूल या उससे बनी चीजों का इस्तेमाल करने से भी बचें. बल्कि इस लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.  


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


महाशिवरात्रि पर कर लें ये महाउपाय, संतान प्राप्ति के लिए साबित होगा रामबाण, जरूर बरतें ये सावधानियां


रातों रात बदल गई थी इस सूर्य मंदिर के मुख्य द्वार की दिशा, छठ पर लगता है बहुत बड़ा मेला, जानें मंदिर का रहस्य