Palash Flower Upay: घर में पैसों के स्थान पर रख दें यह एक फूल, धन-दौलत में कभी नहीं होगी कमी
Palash Flower Upay: पलाश के फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. जानते है पलाश के पेड़ के उपाय और फायदे.
Palash Flower Upay: शास्त्रों के अनुसार कुछ पौध दैवीय शक्ति से परिपूर्ण होते हैं. हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों को पूजा जात है क्योंकि इनमें देवी-देवता का वास माना जाता है. इन्ही वृक्षों में पलाश भी एक महत्वपूर्ण पेड़ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक पलाश के पेड़ में त्रिदेव(ब्रह्मा, विष्णु और महेश) का वास होता है. पलाश के फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. पलाश के फूलों को टेसू के फूल के नाम से भी जाना जाता है. ये फूल देखने में जितना सुंदर है उतने ही इसके चमत्कारी उपाय भी हैं. आइए जानते है पलाश के पेड़ के उपाय और फायदे.
पलाश के फूल के उपाय और फायदे:
- मान्यता है कि पलाश के एक फूल और एकाक्षी नारियल सफेद कपड़े में बाधकर घर में धन के स्थान पर रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और कभी पैसों के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता. घर में धन के भंडार भरे रहते हैं. ताजे पलाश के फूल न मिले तो सूखे फूल से भी ये उपाय कर सकते हैं.
- शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए इससे मां लक्ष्मी का साथ ब्रह्मा, विष्णु और महेश का भी आशीर्वाद मिलता है और भौतिक सुखों में वृद्धि होती है. खासकर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्में लोग इस दिन पलाश के पेड़ की जरुर पूजा करें इससे उन्हें दोगुना फल मिलेगा.
- स्वास्थ लाभ के लिए रविवार के दिन किसी शुभ मुहूर्त में पालश के पेड़ की जड़ को ले आएं. इसमें एक सूती धागा लपेटकर दाहिने हाथ पर बांध लें. मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का रोग खत्म हो जाता है.
- ग्रह शांति में भी पालश का पेड़ बहुत फायदेमंद है. पलाश की लकड़ी से हवन करने पर सर्वकार्य सिद्ध होते हैं.
Abir Totke: शुक्रवार को मां काली को चढ़ा दें ये सफेद चीज, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते
Bathroom Vastu dosh: बाथरूम-टॉयलेट साथ बनाने की भूल न करें, परिवार पर आ सकती है ये 4 परेशानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.