Palmistry: हथेली की बनावट से खुलते हैं जिंदगी के कई राज, जानें आपकी हथेली का आकार क्या कहता है
Pamistry: व्यक्ति की जन्म कुंडली के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य की गणना की जाती है. उसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंग के आधार व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य बताया जाता है.
Pamistry: व्यक्ति की जन्म कुंडली के आधार पर उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में गणना की जाती है. उसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंग के आधार व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य बताया जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की हथेली के बारे में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को लेकर गणना करती हैं. जिस प्रकार शरीर के अन्य अंग किसी के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताते हैं, उसी प्रकार हथेली का आकार और शेप. आइए जानते हैं हथेली के आकार के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में.
ये भी पढ़ेंः Shani Dev: 22 जनवरी से 33 दिन तक इन राशियों के लिए कष्टकारी हो सकता है समय, शनि के प्रभाव से रहें बचके
बड़े आकार की हथेली
सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि जिन लोगों की हथेली का आकार बड़ा होता है, वे आर्थिक रूप से कम सक्षम होते हैं. लेकिन जीवन में पर्याप्त सुखों की प्राप्ति होती है. जानकारों के अनुसार ऐसे लोग अच्छा जीवन जीते हैं. समय के साथ इनके पास सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं. बिजनेस या ऑफिस में कोई व्यक्ति लापरवाही करता है, तो ये उससे तुरंत नाराज हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर जानें आपके शहर में कब दिखाई देगा चांद, यहां देखें प्रमुख शहरों की लिस्ट
छोटे आकार की हथेली
सामुद्रिक शास्त्र का मानना है कि छोटी हथेली वाले लोग बहुत सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं. मन पावन होता है. इन लोगों को भक्ति और भजन आदि करना बेहद पसंद होता है. जानकारों की मानें तो छोटी हथेली के लोगों के पास जीवन के सभी सुख होते हैं. ये लोग स्वभाव से काफी जिज्ञासु माने जाते हैं. वहीं कुछ नया सीखना इनकी हॉबी होती है. कुछ नया सीखकर अपने खाली समय का उपयोग करना इन्हें पसंद होता है.
कोमल और कठोर हथेली के लोग
ऐसा माना जाता है कि हाथों पर ज्यादा मांस वाले हथेली के लोगों को अधिक सुखों की प्राप्ति होती है. वहीं, कठोर हथेली के लोगों को सुखों के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन ऐसे जातक कर्मठ और ईमानदार माने जाते हैं. ये हर काम को समय से पूरा करने में भरोसा करते हैं. साथ ही, टाइम मैनेजमेंट में भी परफेक्ट होते हैं. खाली समय में प्रोडक्टिव रहना इन्हें पसंद होता है. ये लोग किसी न किसी काम में व्यस्त रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.