Palmistry: बर्थमार्क से लेकर शरीर के प्रत्येक अंग के तिल का अपना एक महत्व है. इन तिलों का हमारे जीवन से कुछ कनेक्शन बताया गय़ा है. यह कनेक्शन मात्र संयोग नहीं है, यह तथ्यों पर आधारित परिणाम है.


क्या आप जानते हैं शरीर पर होने वाले तिलों में कुछ राज छिपे होते है. कोई तिल मन की सुंदरता बताता है तो कोई व्यक्तित्व से जुड़े कुछ राजों को बताता है. हर तिल कुछ कहता है. और अकसर देखा गया है कि लोग अपने तिलों से जुड़े राजों को जानने के लिए अत्यंत उत्सुक होते हैं. तो आइए जानते हैं कि आपके हाथ का तिल में कौन सा राज छुपा हुआ है.


शास्त्रों के अनुसार, दाहिना हाथ पुरुष को दर्शाता है और बायां हाथ स्त्री को. अगर स्त्री के हाथों को देखा जा रहा है तो उसकी तिलों का राज उसका बायां हाथ बताएगा और यदि उसके जीवनसाथी के बारे में जानना हो तो उसके लिए दाहिना हाथ देखना चाहिए. इसी प्रकार पुरुष के जीवनसाथी के लिए बांया हाथ देखना उत्तम होता है. तिल हाथ के किस स्थान पर है, किस रेखा के ऊपर बना है, कितना गहरा है या हल्का है, इसके आधार पर तिल से जुड़े रहस्य हैं.


सूर्य पर्वत पर तिल
हथेली में सूर्य पर्वत, अनामिका उंगली के नीचे के स्थान को कहते हैं पर यहां तिल होने का मतलब सूर्य से संबंधित क्षेत्रों से हैं. यहां पर तिल सामाजिक मामलों, सरकारी मामलों एवं नौकरी में आपको कष्ट दे सकता है. समाज में आपकी छवि खराब होने खतरा बना रहता है.


चंद्र पर्वत पर तिल
जिन लोगों की हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल का निशान मौजूद होता है, उनका मन अशांत रहता है और कभी भी स्थिर नहीं रहता है, ऐसे लोग किसी भी काम को कंसंट्रेशन से करने में असमर्थ होते है. चंद्र पर्वत वहां पर बना होता है जहां से हथेली शुरू होती है. ऐसे व्यक्तियों का विवाह विलंब से होता है और उन्हें उन लोगों से धोखा मिलता है. जिस पर वे बहुत विश्वास करते हैं.
 
बुध पर्वत पर तिल
बुध पर्वत हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे का स्थान होता है. जिनकी छोटी उंगली या उसके आस-पास पर तिल का निशान होता है. वह धन संपत्ति के मामले में भाग्यशाली होते हैं लेकिन ऐसे व्यक्तियों को जीवन भर नुकसान झेलना पड़ता है.


शनि पर्वत पर तिल
मध्यमा उंगली पर तिल का होना शुभ माना गया है, यह सुख संपत्ति देने वाला है लेकिन यदि मध्यमा उंगली के नीचे शनि पर्वत पर तिल हो तब यह अच्छा नहीं होता है, ऐसे व्यक्तियों को सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है.


शुक्र पर्वत पर तिल
अंगूठे के नीचे शुक्र पर्वत पर तिल होने पर व्यक्ति कामुक और काफी खर्चीली प्रवृत्ति का होता हैं लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा इन पर हमेशा बरसती रहती है. इसके विपरीत जिन व्यक्तियों की हथेली में अंगूठे पर तिल का निशान होता है वह व्यावहारिक, कर्मठ और न्याय का साथ देने वाले होते हैं.
 
गुरु पर्वत पर तिल
गुरु पर्वत के ऊपर तिल भाग्यशाली होने की पहचान है लेकिन ऐसे व्यक्तियों के विवाह में अड़चने बहुत आती हैं. गुरु पर्वत अंगूठे के बाद वाली अंगुली के नीचे का हिस्सा होता है.


जीवन रेखा पर तिल
जीवन रेखा यानी लाइफ लाइन में अगर तिल है तो ऐसा तिल अशुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्तियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जीवन पर्यंत बनी रहती हैं.


यह भी पढ़ें:
Dream: ऊंचाई में झंडा लगाते सपने में देखना, कराता है कर्मक्षेत्र में लाभ और गाय की सेवा करना इस बात का है संकेत 


2022 का आर्थिक राशिफल, धन के मामले में इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें