कहीं आपकी हाथ की रेखाओं में तो नहीं छिपा है राजयोग, ऐसे लगाएं पता
Palmistry: हाथ में कई तरह के चिन्ह होते हैं. इन चिन्हों में ही राजयोग का राज़ छिपा होता है. राजयोग जिस व्यक्ति के हाथ में होता है, वे धनवान होते हैं और सम्मान प्राप्त करते हैं.
Hast Rekha: राजयोग की रेखाएं जिन लोगों के हाथों में पाई जाती हैं, उनका जीवन राजाओं की तरह गुज़रता है. ऐसे लोग सफल और धनी होते हैं. इनके पास सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है. अगर हाथ में राजयोग है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. आइए जानते हैं कि हाथ में कहां और कैसे बनता है ये राजयोग.
हाथ की रेखाओं को अगर गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि हथेली की रेखाओं पर बहुत सी आकृतियां बन रहीं होंगी. इन आकृ़तियों में ही राजयोग का राज़ छिपा होता है, बस इन्हें पहचानने की जरूरत होती है.
हाथ में तीन रेखाएं मुख्य होती हैं जिनमें जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा. इन रेखाओं के साथ चलने वाली रेखाएं सहायक रेखाएं होती हैं, जो राजयोग को मजबूत और कमजोर बनाने में भी भूमिका अदा करती हैं. हस्तरेखा विज्ञान में हथेली पर पाए जाने वाले कुछ चिन्हों और आकृतियों को बहुत ही शुभ माना गया है.
त्रिशूल का चिन्ह: हाथ में अगर ये चिन्ह हो तो व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली होता है. शनि पर्वत पर अगर ये चिन्ह बने तो ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत उंचाईयों को छूते हैं. ये चिन्ह एक प्रकार के राजयोग का सूचक है.
बुध पर्वत पर रेखा: बुध पर्वत हाथ की सबसे छोटी अंगुली जिसे कनिष्ठा भी कहा जाता है, के नीचे होती है. इस पर्वत पर एक या इससे अधिक रेखाएं हों तो ऐसा व्यक्ति बिजनेस के मामले में सफल होता है. ऐसे लोग कई तरह के बिजनेस से धन कमाते हैं.
मछली का निशान: इसे फिश साइन भी कहा जाता है. यह बहुत ही भाग्यशाली हाथों में होता है. जिन लोगों के हाथ में कहीं भी फिश साइन बनता है वह व्यक्ति जीवन में उच्च पद को प्राप्त करता है. ऐसे लोग करोड़पति होते हैं.
तलवार का चिन्ह: हाथ में तलवार का चिन्ह भी शुभ माना गया है. हाथ में इस चिन्ह का होना भी राजयोग का निर्माण करता है. जिन हाथों में ये चिन्ह होता है वे अपने श्रम से पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं.
जन्म कुंडली: कालसर्प दोष से न घबराएं, करें ये उपाय, मिलेगी सफलता