Palmistry: हर व्यक्ति जीवन में खूब पैसा कमाना चाहता है. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं. भगवान की कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ करते हैं. कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन कई बार इन सबके बावजूद उसे इच्छा के मुताबिक पैसा नहीं मिल पाता. ज्योतिष और हस्तरेशा शास्त्र के माध्यम से पता लगाया जा सकता है, कि व्यक्ति करियर में कितना आगे जाएगा और कितना पैसा कमाएगा. व्यक्ति के हाथों की रेखाएं उसके भविष्य के बारे में बताती हैं.
व्यक्ति के हाथ में बनीं रेखाएं और चिन्ह उसके भविष्य और वर्तमान के बारे में बताते हैं. व्यक्ति के हाथ की रेकाएं व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताती हैं. कुछ भाग्यशाली लोगों के हाथों में कुछ ऐसी विशेष रेखाएं और चिन्ह होते हैं जो इशारा करते हैं कि व्यक्ति भविष्य में बहुत धन कमाएगा. आइए जानें.
ये रेखाएं होती हैं धन का सूचक
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी जातक के हाथों में जीवन रेखा के साथत मंगल रेखा अंत तक जाए, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसा होने पर व्यक्ति को किसी संबंधी या किसी पैतृक संपत्ति का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ेंः Chawal Ke Upay: चावल के 5 दानों से कर लें ये अचूक उपाय, हो जाएंगे मालामाल, जेब नहीं रहेगी कभी खाली
एक से ज्यादा भाग्य रेखा होने पर
हस्तरेखा शास्त्र का मानना है कि अगर किसी की हथेली में एक से ज्यादा भाग्य रेखाएं हो या फिर उंगलियों के आकार बराबर हों, तो ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं. हस्तरेखा शास्त्र का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में रेखाएं गहरी और स्पष्ट हैं, तो उन्हें जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
धन इकठ्ठा करने में होते हैं माहिर
हस्तरेखा शास्त्र का कहना है कि अगर जातक की जीवन रेखा और बुद्ध क्षेत्र स्पष्ट है, तो इसे भी बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, किसी व्यक्ति की बुध की ऊंगली, सूर्य की ऊंगली के तीसरे पोर से लंबी होने पर बहुत धन संपत्ति के मालिक होते हैं.
ये भी पढ़ेंः Kitchen Vastu Tips: किचन में इस चीज का गिरना होता है अशुभ, ग्रहों के अशुभ प्रभावों को पड़ता है झेलना
मस्तिष्क रेखा का स्पष्ट होना
किसी व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखा का गहरा और स्पष्ट होना भी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे जातक बहुत धनवान होते हैं और बहुत ज्यादा धन संपदा के मालिक होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.