Panchak 2021: जुलाई में कब से आरंभ होगा पंचक, जानें डेट, तिथि और टाइम
Panchak 2021:25 जुलाई 2021, रविवार से पंचक आरंभ हो रहा है. पंचाग (Panchang) के अनुसार इसी दिन से सावन का महीना (Sawan 2021) भी शुरू हो रहा है.
Panchak 25- 30 July 2021 Time: पंचांग के अनुसार 25 जुलाई 2021, रविवार का दिन विशेष है. इस दिन से पवित्र सावन मास यानि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. सावन सोमवार में व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इससे पूर्व यानि 25 जुलाई से पंचक शुरू होगा.
पंचक कब है? (Panchak July 2021)
पंचांग के अनसुार 25 जुलाई 2021, रविवार को रात्रि 10 बजकर 48 मिनट से पंचक आरंभ होगा. पंचक का समापन 30 जुलाई 2021, शुक्रवार को दोपहर 02 बजकर 03 मिनट पर होगा. यानि इस दिन पंचक समाप्त होगा.
पंचक में नहीं किए जाते हैं ये कार्य
पंचक में 5 प्रकार के कार्यों को वर्जित माना गया है. पंचक में लकड़ी को एकत्र करना, पंलग खरीद कर घर पर लाना या उसका निर्माण कराना, घर की छत का निर्माण कराना और दक्षिण दिशा की यात्रा आदि करना अशुभ माना गया है. इन कार्यों को करने से बचना चाहिए. पंचक में इन कार्यों को नहीं किया जाता है.
पंचक कैसे लगता है
पंचक का निर्माण ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तब होता है जब चन्द्रमा, कुंभ और मीन राशि पर रहता है. तो इस समय पंचक काल का निर्माण होता है. पंचांग के अनुसार 25 जुलाई, रविवार को चंद्रमा 22 बजकर 49 मिनट पर मकर राशि के बाद कुंभ राशि में गोचर करेगा. पंचक के दौरान घनिष्ठा से रेवती तक जो पांच नक्षत्र होते हैं, उन्हे पंचक कहा जाता है. ये नक्षत्र घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र हैं.
Karva Chauth 2021: कार्तिक मास में करवा चौथ का पर्व कब है? आइए जानते हैं तिथि, डेट और शुभ मुहूर्त