Panchak June 2023: पंचक आज से शुरू, इस बार रखना विशेष ध्यान बन रहा है 'चोर' पंचक का योग
Panchak June 2023: हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ माना गया है. इस दौरान शुभ काम करने पर मनाही है. जानते हैं इस माह में पड़ने वाले पंचक की सही डेट और तिथि.
Panchak June 2023: हिंदू धर्म में पंचक का महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. पांचक यानि वो पांच दिन जिस में शुभ कार्य करने पर मनाही होती है. पंचक हर महीने आते हैं. आइये जानते हैं जून के महीने में पंचक कब से शुरू हैं.
इस साल जून माह में पड़ने वाले पंचक को 'चोर पंचक' (Chor Panchak) कहा गया है. इस वर्ष आषाढ़ मास में जो पंचक पड़ रहें वो शुक्रवार के दिन से शुरु हो रहें हैं जिस वजह से इनको चोर पंचक कहते हैं.
हमारे शास्त्रों में पांच तरह के पंचक के बारे में बताया गया है.
- अग्नि पंचक (Agni Panchak)
- चोर पंचक (Chor Panchak)
- राज पंचक (Raj Panchak)
- रोग पंचक (Rog Panchak)
- मृत्यु पंचक (Mrityu Panchak)
जून 2023 पंचक तिथि
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यानि 9 जून को सुबह 06:02 मिनट पर पंचक लगेंगे.
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानि 13 जून को दोपहर 1:32 मिनट पर समाप्त होंगे.
पंचक काल क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मुताबिक, पंचक पांच नक्षत्रों (धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती) के योग को पंचक कहते हैं. इन पांच दिनों में चंद्रमा इन नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है, जिससे पंचक काल शुरू होता है. पंचक हर 27 दिन बाद पंचक आते हैं.
पंचक काल में शुभ काम ना करें
- पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
- शादी, मुंडन या नामकरण नहीं करने चाहिए.
- इन दिनों दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए.
- पंचक के दौरान घर बन रहा हो तो उस पर छत नहीं डालनी चाहिए.
- ऐसा माना जाता है कि पंचक समय में ये काम करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.
मृत्यु से ठीक पहले हर व्यक्ति को दिखती हैं ये चीजें, शिव पुराण में बताए गए हैं मौत के संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.