Panchak September 2022: 'पंचक' को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है. इस संबंध नक्षत्र गणना से है. पंचांग के अनुसार जब चंद्रमा जब घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में होता है तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का गोचर कुंभ और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' लगता है. इसे भदवा के नाम से भी जाना जाता है.
सितंबर में पंचक कब लग रहा है? (Panchak Kab Hai September 2022 )
पंचांग के अनुसार 9 सितंबर 2022, शुक्रवार को सुबह 12 बजकर 39 मिनट से पंचक लग रहा है. 13 सितंबर 2022, मंगलवार का प्रात: 6 बजकर 36 मिनट पर पंचक समाप्त होगा.
चोर पंचक क्या है? (Chor Panchak Kya Hota Hai)
इस बार जो पंचक लग रहा है, उसे चोर पंचक भी कहा जा रहा है. पंचक के नाम दिन के हिसाब से तय किए जाते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस पर पंचक शुक्रवार से लग रहा है. मान्यता है कि जब शुक्रवार से पंचक लगे तो इसे 'चोर पंचक' कहा जाता है. चोर पंचक में यात्रा करना, धन का लेनदेन करना, व्यापार में कोई नया सौदा करना आदि शुभ नहीं माना गया है. मान्यता है कि पंचक में ये कार्य करन से धन की हानि होती है.
'अग्नि-चौरभयं रोगो राजपीडा धनक्षतिः।
संग्रहे तृण-काष्ठानां कृते वस्वादि-पंचके।।
मुहूर्त चिंतामणि में पंचक में 5 तरह के कार्यों को करने को शुभ नहीं माना गया है. इस श्लोक के माध्यम से बताया गया है कि पंचक लगने पर लकड़ी को एकत्र करना, पंलग खरीद कर घर पर लाना या उसका निर्माण कराना, घर की छत का निर्माण कराना और दक्षिण दिशा की यात्रा करना अशुभ होता है.
Good and Bad Signs: बुरा वक्त आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें अनदेखा
शनि की साढ़े साती और ढैय्या इन 5 राशियों पर चल रही है, कहीं आप भी तो शामिल नहीं इस लिस्ट में ?
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.