Panchak September 2022 in Hindi: पंचक कब लग रहा है? ये सवाल यदि आपके दिमाग में चल रहा है तो जान लें कि 'पंचक' लग चुका है. पंचक 9 सितंबर 2022, शुक्रवार से प्रारंभ हो चुका है. पौराणिक मान्यता और शास्त्रों के अनुसार पंचक लगने पर शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पंचक को विशेष माना गया है. शुभ कार्य करने से पहले हिंदू धर्म में पंचक का भी विचार करने की परंपरा है. यही कारण है कि जब कोई शुभ कार्य करने जा रहा होता है तो वो पंचक का ध्यान अवश्य करता है.
कैसे लगता है पंचक (Panchak in Astrology)
ज्योतिष शास्त्र पर आधारित ग्रंथों में बताया गया है कि जब चंद्रमा का परिवर्तन घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में होता है तो पंचक लगता है. वहीं जब चंद्रमा का राशि परिवर्तन कुंभ राशि और मीन राशि में होता है, तो भी 'पंचक' लगता है.
इस बार लग रहा है 'चोर पंचक' (Chor Panchak Kya Hota Hai)
पंचक का संबंध दिन से भी है. दिन के आधार पर पंचक का नाम तय किया जाता है. इस बार शुक्रवार के दिन पंचक लग रहा है, इसलिए इसे चोर पंचक कहा जाता है. चोर पंचक में धन से जुड़े कार्यों में सावधानी बरतनी चाहिए. लेनदेन, नया सौदा और यात्रा आदि को लेकर सोच समझकर ही निर्णय लेना चाहिए, वहीं इस दौरान धन की रक्षा करनी चाहिए.
सितंबर में पंचक कब है? (Panchak Kab Hai)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 9 सितंबर 2022, शुक्रवार को सुबह 12 बजकर 39 मिनट से पंचक लग चुका है. 13 सितंबर 2022, मंगलवार का प्रात: 6 बजकर 36 मिनट पर पंचक का समापन होगा.
Zodiac Sign: इस राशि के लोग होते हैं दयालु, जीवन में कई बार खाते हैं चोट
'मंगलसूत्र' से जुड़ी इन खास बातों को क्या आप जानती है? इसे पहनते समय न करें ये गलती
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.